रांची: लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड कांग्रेस की रणनीति बनाने के लिए झारखंड प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई. इस बैठक में सभी 14 लोकसभा सीट पर पार्टी की ओर से तीन-तीन उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी है. इस लिस्ट को अब कांग्रेस आलाकमान और राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा जाएगा और अंतिम रूप से उम्मीदवार के नाम की घोषणा के लिए आलाकमान को अधिकृत कर दिया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में बैठख
प्रदेश कार्यालय में हुई इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब भी हम बैठक करते हैं तो सभी 14 लोकसभा सीट के लिए करते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में महागठबंधन दलों के बीच सीट शेयरिंग तय हो जाएगी. राजेश ठाकुर ने कहा कि सभी लोकसभा सीट के लिए 03-03 योग्य उम्मीदवार के नाम के साथ अंतिम फैसला लेने के लिए आलाकमान को भेज दिया जाएगा.
स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य के सामने संभावित उम्मीदवार रख सकते हैं अपनी बात
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य के सामने अगर चाहे तो संभावित उम्मीदवार अपनी बात रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार में पुराने चेहरे ही कांग्रेस की ओर से रहेंगे या कोई नया चेहरा आएगा, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमिटी की बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने भी भाग लिया. लोकसभा सांसद और कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ही बैठक में शामिल हुई.
झारखंड कांग्रेस के ये नेता हैं प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य