पाकुड़: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर पाकुड़ जिले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही सीमावर्ती इलाकों में बनाये गये चेक प्वाइंट समेत दर्जनों बूथों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 71, 72, 77, 112 और 114 का निरीक्षण किया और मतदान के दिन पेयजल, विद्युतीकरण, फर्नीचर, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, रैंप और साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इसके अलावा नये मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने से संबंधित प्रपत्र 6 को समय पर जमा करने, शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने, प्रचार-प्रसार करने, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने, आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन हो, इस पर भी विशेष ध्यान रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
ग्रामीणों से की मुलाकात
बूथों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई ग्रामीणों से मुलाकात की और आवश्यक जानकारी ली. साथ ही एक जून को होने वाले मतदान में भाग लेने को कहा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की है. अब तक बनाए गए कुछ बूथों और चेक प्वाइंट का निरीक्षण किया गया. बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि 15 से 20 दिनों के बाद पाकुड़ जिले का दौरा किया जायेगा और तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी काफी समय है, इसलिए झारखंड के सभी जिलों का दौरा किया जायेगा.