झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड चैंबर चुनाव के नतीजे घोषितः यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट - FJCCI election result

FJCCI election result. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गये हैं. प्रदेश में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण नतीजे आने में देरी हुई है. इस चुनाव में आदित्य मल्होत्रा को सबसे अधिक वोट मिले हैं. इस रिपोर्ट में जानें, किसने जीत हासिल की और किसे कितने वोट मिले.

Jharkhand Chamber of Commerce and Industries election results declared
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में विजयी उम्मीदवार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2024, 10:38 PM IST

रांची: झारखंड के उद्योगपतियों-व्यवसायियों के सबसे बड़े संगठन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वर्ष 2024-25 की नई कार्यकारिणी के लिए रविवार को हुए मतदान के नतीजे घोषित कर दिए गए. आज हुए चुनाव में कुल 35 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें से सर्वाधिक मत पाने वाले पहले 21 उम्मीदवारों को विजेता घोषित किया गया. अब जीत हासिल करने वाले यही 21 सदस्य मिलकर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नए अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को नॉमिनेट करेंगे.

ये हैं चैंबर चुनाव के विजेता

रविवार रात घोषित नतीजे के अनुसार आदित्य मल्होत्रा को सबसे अधिक 1760 वोट मिले हैं जबकि ज्योति कुमारी को 1714 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं नवजोत अलंग "रूबल" को 1712 वोट मिल हैं. प्रेस गट्टानी को 1598 वोट, प्रवीण लोहिया को 1598, राम बांगर को 1590, डॉ.अभिषेक कुमार रामादीन को 1589, अमित शर्मा को 1579, रोहित पोद्दार को 1578, राहुल साबू को 1572, रोहित अग्रवाल को 1564, विकास विजयवर्गीय को 1541, शैलेश अग्रवाल को 1535, अनिल अग्रवाल को 1508, मुकेश अग्रवाल को 1463, साहित्य पवन को 1399, विमल कुमार फोगला को 1367, आस्था किरण को 1341, सुनील कुमार सरावगी को 1322, संजय अखौरी को 1320 वोट और नवीन कुमार अग्रवाल को 1294 मत मिले. चुनाव मैदान में उतरे 35 उम्मीदवारों में इन 21 के सर्वाधिक वोट मिलने के कारण इन्हें विजेता घोषित किया गया.

झारखंड चैंबर चुनाव विजयी उम्मीदवार (ETV Bharat)

ये नहीं जीत पाए चुनाव

आज जिन उम्मीदवारों को सफलता नहीं मिली उनमें सुनील केडिया को 1255 वोट, अमित कुमार अग्रवाल 1234, माला कुजूर 896, शैलेंद्र कुमार सुमन 698, राजकुमार अग्रवाल 498, रमेश कुमार साहू को 469, श्रवण कुमार को 469, अनीश कुमार सिंह 453, सुनील कुमार अग्रवाल 433, विजय शंकर को 423, बृजेश कुमार को 421, संतोष उरांव को 419, संजय कुमार सिंह को 411 और रामचंद्र तिवारी 400 वोट मिले.

इंटरनेट बंद होने से देर से शुरू हुआ मतदान

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वार्षिक चुनाव में नई कार्यकरिणी चुनने के लिए 3909 मतदाताओं के 31 मतदान टेबल बनाये गए. इंटेरनेट और ब्रॉडबैंड बंद होने के कारण मतदान का कार्य देर से शुरू हुआ. राजधानी के गुरुनानक स्कूल प्रांगण में इस वर्ष चैंबर के वार्षिक चुनाव में कुल 35 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसमें से 21 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव मतदान के जरिये किया गया.

इसे भी पढ़ें- इंटरनेट सेवा बंद रहने से चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव बाधित ! मतदान शुरू होने में देर, जानिए कब आएंगे नतीजे - Jharkhand Chamber Of Commerce

इसे भी पढ़ें- सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का चुनाव संपन्न, विजय मुनका ने सुरेश सोंथालिया को हराया

इसे भी पढ़ें- चुनाव से पहले झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की हुई आमसभा, जानिए किन प्रस्तावों पर लिया गया निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details