झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Budget 2024-25: पुरानी पेंशन योजना के लिए 736 करोड़ प्रस्तावित

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने साल 2024-25 के लिए झारखंड का बजट पेश कर दिया है. इस बजट में सरकार ने पुरानी पेंशन योजना के लिए 736 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए हैं.

Jharkhand Budget 2024 25
Jharkhand Budget 2024 25

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 12:49 PM IST

रांची:वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने झारखंड विधानसभा में 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि झारखंड में 7.7% विकास दर 2024-25 में रहने की संभावना. इस बार के बजट में वित्त मंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं के बजट आकार में तीन गुना वृद्धि की है. राजस्व आय में 11.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साल 2024-25 के लिए 53 हजार 500 करोड़ के आय का अनुमान लगाया गया है. किसान ऋण माफी की सीमा 2 लाख करने का प्रस्ताव किया गया है. पहले ये सिर्फ 50 हजार था. इसके अलावा पुरानी पेंशन योजना के लिए 736 करोड़ प्रस्तावित किया गया.

पुरानी पेंशन योजना के लिए 736 करोड़:

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पुरानी पेंशन योजना के लिए 736 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया है.

सिंकिंग फंड में 16 हजार करोड़

वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में कहा कि राज्य में विकास के लिए ऋण लेना सरकार की मजबूरी है. उन्होंने कहा कि लगातार सिंकिंग फंड में निवेश किया जा रहा है. इसमें करीब 16000 करोड़ का निवेश किया गया है. इससे सिर्फ कर्ज का भुगतान किया जाएगा.

झारखंड की बढ़ी है आमदनी

वित्त मंत्री ने बताया कि झारखंड के राजस्व आय में बढ़ोतरी हो रही है. 2021-22 में 31320 करोड़, वर्ष 22 23 में 37945 करोड़ हो गई. 23-24 में 47120 करोड़ रुपए हो गई और वित्तीय वर्ष 24-25 में 5300 करोड़ का अनुमान है.

ये भी पढ़ें

Jharkhand Budget 2024-25: किसानों को बड़ी राहत, 2 लाख तक का लोन होगा माफ

Jharkhand Budget 2024-25: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में पेश किया 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details