रांची:वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने झारखंड विधानसभा में 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि झारखंड में 7.7% विकास दर 2024-25 में रहने की संभावना. इस बार के बजट में वित्त मंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं के बजट आकार में तीन गुना वृद्धि की है. राजस्व आय में 11.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साल 2024-25 के लिए 53 हजार 500 करोड़ के आय का अनुमान लगाया गया है. किसान ऋण माफी की सीमा 2 लाख करने का प्रस्ताव किया गया है. पहले ये सिर्फ 50 हजार था. इसके अलावा पुरानी पेंशन योजना के लिए 736 करोड़ प्रस्तावित किया गया.
पुरानी पेंशन योजना के लिए 736 करोड़:
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पुरानी पेंशन योजना के लिए 736 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया है.
सिंकिंग फंड में 16 हजार करोड़
वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में कहा कि राज्य में विकास के लिए ऋण लेना सरकार की मजबूरी है. उन्होंने कहा कि लगातार सिंकिंग फंड में निवेश किया जा रहा है. इसमें करीब 16000 करोड़ का निवेश किया गया है. इससे सिर्फ कर्ज का भुगतान किया जाएगा.