झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के चुनावी रण में बीजेपी ने झोंकी चुनाव प्रचार में ताकत, पीएम मोदी से लेकर कई दिग्गज उतरे मैदान में - Lok Sabha Election 2024

BJP election campaign in Jharkhand.झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटें जीतने के उद्देश्य से भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार झारखंड के दौरे पर हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी का एक बार फिर झारखंड दौरा निर्धारित है.

BJP Election Campaign In Jharkhand
झारखंड भाजपा (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 2:56 PM IST

पीएम मोदी सहित अन्य बीजेपी के दिग्गज नेताओं के झारखंड दौरे के संबंध में जानकारी देते भाजपा नेता प्रदीप सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची:चुनाव नजदीक आते ही भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झारखंड के चुनावी रण में झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की चुनावी सभा एक सप्ताह के अंदर झारखंड में होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर ताबड़तोड़ चुनावी सभा झारखंड में होने जा रही है.

11 को चतरा और 14 मई को गिरिडीह के बिरनी में पीएम की जनसभा

11 मई को चतरा के सिमरिया में दोपहर तीन बजे जहां पीएम की चुनावी सभा होगी, वहीं 14 मई को गिरिडीह के बिरनी में सुबह 9 बजे चुनावी कार्यक्रम निर्धारित है. इसके अलावे आज 10 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी दौरे पर झारखंड में हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई भी चुनावी दौरे पर हैं. वह मनोहरपुर, कुरडेग और चैनपुर में जनसभा को संबोधित करनेवाले हैं.

एक बार रांची में पीएम मोदी के कार्यक्रम की है तैयारी

रांची में बीते 3 मई 2024 को रोड शो होने के बाद पीएम मोदी का चुनावी दौरा एक बार फिर राजधानी रांची में होगा. इसके लिए झारखंड भाजपा की ओर से तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक 13 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार करने पीएम का कार्यक्रम तय है. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में पीएम की चुनावी सभा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है.

प्रधानमंत्री का झारखंड से है गहरा लगावः प्रदीप सिन्हा

इस संबंध में भाजपा नेता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि चुनावी सभा के जरिए जनता के बीच बड़ा प्रभाव पड़ता है. स्वाभाविक रूप से प्रधानमंत्री को सुनने और देखने की चाहत आम जनता को होती है. प्रधानमंत्री का झारखंड से काफी लगाव है और वह चुनाव के अलावे सामान्य दिनों में भी आते रहे हैं. ऐसे में चुनाव के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता एक सप्ताह के अंदर झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राजधानी रांची में चुनावी सभा प्रधानमंत्री का हो इसके लिए भाजपा प्रत्याशी के द्वारा समय मांगा गया है. अंतिम रूप से कार्यक्रम तय होने की प्रतीक्षा की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

चुनाव फतह करने के लिए झारखंड कांग्रेस ने बनाया वॉर रूम, बीजेपी ने कसा तंज, पूछा- चुनाव को युद्ध के रूप में क्यों देखती है पार्टी - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में कैश बरामदगी पर पीएम मोदी का तंज, कहा- घर जाकर टीवी पर देखना, पड़ोस में नोटों का पहाड़ मिल रहा है, चोरी का माल पकड़ रहा मोदी - PM Modi On Cash Seizure

पीएम मोदी की 12 मई को सिमरिया में चुनावी सभा, 10 मई को खूंटी में अमित शाह मांगेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details