झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में लक्ष्मीकांत बाजपेयी की चुनावी बैठकः कहा- भाजपा में परिवारवाद नहीं चलता, यहां महिलाओं को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Laxmikant Bajpai meeting with party workers in Khunti. भाजपा में परिवारवाद नहीं चलता, यहां महिलाओं को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है. झारखंड बीजेपी सह चुनाव प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने खूंटी में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं संग की बैठक कर उन्होंने ये तमाम बातें कहीं.

Jharkhand BJP incharge Laxmikant Bajpai met with with party workers in Khunti
झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने खूंटी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 12:05 PM IST

खूंटी में लक्ष्मीकांत बाजपेयी की चुनावी बैठक

खूंटीः हर बूथ पर कमल का फूल है, हमारा प्रत्याशी नरेंद्र भाई मोदी है, इसका प्रचार करें, कोई स्थानीय प्रत्याशी नहीं होगा. ये बातें खूंटी के भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्वकाल में परिवारवाद नहीं होगा, किसी सांसद की पत्नी, बहन और बेटी को टिकट नहीं मिलेगा बल्कि भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

सोमवार को खूंटी दौरे पर पहुंचे पार्टी के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने यहां पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके जरिए उन्होंने सभी से लोकसभा चुनाव में जान लगा देने की अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने शासनकाल में विभिन्न राज्यों में मौजूद मंदिरों को व्यवस्थित करने का काम किया, जो आज तक देश में मंदिरों को व्यवस्थित करने का कार्य नहीं किया गया था.

सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कार्यकर्त्ता ध्यान दें चुनाव में प्रत्येक बूथ में मोदी का नाम होगा, मोदी के नाम पर ही झारखंड की 14 चौदह सीटों में मतदान होगा. निश्चित रूप से देश में 400 पार सीटों में झारखंड की 14 लोकसभा सीट भी शामिल होंगे. देश में इस बार चुनाव में कौन से लोकसभा, सीट में कौन प्रत्याशी है, उसे भूल जाएं. सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही मतदान कराएं, 400 पार सीट पर विजय सुनिश्चित है

लोकसभा प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर कहा कि हाथ हिलाने वाले हाथ हिलाते रह जाएंगे और भाजपा 400 पार का आंकड़ा छू लेगी. प्रत्येक बूथ में भाजपा का झंडा लहराएगा, मोदी के नाम पर प्रत्येक संसदीय सीट पर हमारी जीत तय है. बता दें कि इस बैठक में पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा, लोकसभा प्रभारी रविंद्र राय, प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा समेत वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- लक्ष्मीकांत वाजपेयी की नेताओं को नसीहत, कार्यकर्ता का करें सम्मान, मोदी को देखकर करें कार्य - BJP Foundation Day

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश प्रभारी का धनबाद दौराः ढुल्लू महतो के आवास जाकर की मुलाकात, लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- बीजेपी कोई वॉशिंग मशीन नहीं, आने वाले लोग रहें संयमित, नहीं तो दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता: लक्ष्मीकांत वाजपेयी - Lok sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details