खूंटीः हर बूथ पर कमल का फूल है, हमारा प्रत्याशी नरेंद्र भाई मोदी है, इसका प्रचार करें, कोई स्थानीय प्रत्याशी नहीं होगा. ये बातें खूंटी के भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्वकाल में परिवारवाद नहीं होगा, किसी सांसद की पत्नी, बहन और बेटी को टिकट नहीं मिलेगा बल्कि भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
सोमवार को खूंटी दौरे पर पहुंचे पार्टी के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने यहां पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके जरिए उन्होंने सभी से लोकसभा चुनाव में जान लगा देने की अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने शासनकाल में विभिन्न राज्यों में मौजूद मंदिरों को व्यवस्थित करने का काम किया, जो आज तक देश में मंदिरों को व्यवस्थित करने का कार्य नहीं किया गया था.
सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कार्यकर्त्ता ध्यान दें चुनाव में प्रत्येक बूथ में मोदी का नाम होगा, मोदी के नाम पर ही झारखंड की 14 चौदह सीटों में मतदान होगा. निश्चित रूप से देश में 400 पार सीटों में झारखंड की 14 लोकसभा सीट भी शामिल होंगे. देश में इस बार चुनाव में कौन से लोकसभा, सीट में कौन प्रत्याशी है, उसे भूल जाएं. सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही मतदान कराएं, 400 पार सीट पर विजय सुनिश्चित है