बोकारोः झारखंड पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद मंगलवार को बोकारो पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड में जल्द ही नगर निकाय का चुनाव कराया जाएगा, सिर्फ कोर्ट के आदेश का इंतजार है. राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि कोर्ट का आदेश आने के बाद ट्रिपल टेस्ट कर दिया जाएगा. हालांकि न्यायालय का क्या आर्डर होगा, इस पर उन्होंने किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार किया है.
ट्रिपल टेस्ट के लिए आयोग ने सरकार को भेज दी है रिपोर्टः योगेंद्र
राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि आयोग ने ट्रिपल टेस्ट कराने से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेज दी है. ट्रिपल टेस्ट के लिए और केवल राज्य सरकार का निर्देश होना बाकी है. उन्होंने कहा कि जिस दिन सरकार का निर्देश होगा हम लोग ट्रिपल टेस्ट के लिए आगे बढ़ जाएंगे.
योगेंद्र प्रसाद ने भाजपा पर साधा निशाना
इस दौरान योगेंद्र प्रसाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अगर अपने गिरेबान में भी झांक कर थोड़ा देखें तो ठीक होगा. वर्ष 2000 से लेकर 2019 तक वही लोग शासन-प्रशासन में रहे हैं, तब उन्होंने ओबीसी के लिए कभी नहीं सोचा. अब जब सरकार हमारी है तो उनको ओबीसी की चिंता सताने लगी है.उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बीजेपी का राजनीतिक स्टंट है. इन लोगों की जब कुर्सी चली जाती है तो इन्हें ओबीसी की चिंता सताने लगती है.