पलामू:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण के नामांकन के लिए सिर्फ 72 घंटे बचे हुए हैं. इंडिया ब्लॉक के बीच सीटों का बंटवारा भी हो गया है. लेकिन कांग्रेस की तरफ से अभी तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है. पलामू में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं और सभी में पहले चरण में ही चुनाव होना है. पलामू की दो सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में गई हैं. दोनों सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपने प्रत्याशी को घोषित कर दिया है. लेकिन कांग्रेस से टिकट की उम्मीद रखने वाले नेता दिल्ली और रांची में कैंप कर रहे हैं.
किसका कट सकता है टिकट, कौन-कौन हैं चेहरा
एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत मंगलवार को छतरपुर से पांच बार के विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड़ना चाहता था. 2019 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल छतरपुर से दूसरे स्थान पर रहा था. राधाकृष्ण किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद समीकरण बदल गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि राधाकृष्ण किशोर इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी हो सकते हैं. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल से ममता भुइयां विजय राम और कांग्रेस के कई नेता टिकट की आस में हैं.
वहीं, डालटनगंज विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी एवं बिट्टू पाठक के बीच टिकट की सीधी लड़ाई है, लेकिन एक तीसरे बड़े नेता के भी एंट्री होने की संभावना है. पांकी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह एवं लाल सूरज के बीच टिकट की दावेदारी है.
कहां फंसा है पेंच? राजनीतिक समीकरण को बिठा रही है कांग्रेस