झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: उमाशंकर अकेला सपा में हुए शामिल, कहा- कांग्रेस में पैसे लेकर बांटे गए टिकट

बरही विधायक उमाशंकर अकेला का कहना है कि कांग्रेस में टिकट बंटवारे में पैसे का खेल हुआ है. उन्होंने कांग्रेस छोड़ सपा ज्वाइन किया है.

Umashankar Akela joins SP
सपा ज्वाइन करने के बाद उमाशंकर अकेला (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

पलामू:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने गुरुवार की देर रात विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की जिसके में बरी विधायक उमा शंकर अकेला का नाम नहीं थी. इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी है और समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है.

उमाशंकर अकेला से बात करते संवाददाता नीरज (ईटीवी भारत)

बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है कि टिकट बंटवारे में पैसे का खेल चला है, उनसे दो करोड़ मांगे गए थे. पैसे नहीं देने पर उनका टिकट काट दिया गया. कांग्रेस ने बरही विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट दिया था. उमाशंकर अकेला शुक्रवार को सुबह के चार बजे पलामू में समाजवादी पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया.

सपा में शामिल होने के बाद उमाशंकर अकेला ने बरही से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. ईटीवी भारत साथ बातचीत करते हुए उमाशंकर अकेला ने कहा कि कांग्रेस में उनका टिकट काट दिया है अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं और समाजवादी पार्टी के टिकट पर वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर ईमानदार नेताओं को तरजीह नहीं दी जा रही है, ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जो कभी कांग्रेस में नहीं रहा है. कांग्रेस में उनके जैसे नेताओं को अपमानित किया जा रहा है. वे दो करोड़ नहीं दे पाए जिस कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि वे जेपी आंदोलन के अनुयायी हैं, समय परिस्थिति बदलती है वे कांग्रेस में शामिल हुए थे.

उमा शंकर ने कहा कि उन्हें लगातार अपमानित किया जाता रहा. समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रभारी व्यास जी गौंड ने बताया कि पार्टी में भी कई धमाके होंगे, कई लोग सपा में शामिल होने वाले हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव ने बताया कि झारखंड में समाजवादी पार्टी के सहयोग के बिना सरकार नहीं बनेगी.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details