रांची: सियासी समर में नेताओं का जुबानी जंग तेज हो गई है. झारखंड दौरे पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए सांसद पप्पू यादव ने हिमंता बिस्वा सरमा के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है. वहीं बीजेपी ने भी सीमा लांघते हुए करार जवाब दिया है.
दरअसल कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों के समक्ष सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर जमकर निशाना साधते नजर आए. पप्पू यादव ने हिमंता बिस्वा सरमा पर अपशब्द बोलते हुए कहा कि उनकी गुंडागर्दी झारखंड में नहीं चलेगी. उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा के आपराधिक इतिहास का पोल खोलते हुए उल्फा को पैसा पहुंचाने और टाडा के तहत दर्ज केस में आरोपी होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं पप्पू यादव ने हिमंता पर कांग्रेस नेता मानवेंद्र शर्मा की हत्या में सीधा नाम होने और इनके घर से हथियार बरामद होने के कारण आर्म्स एक्ट में कांड दर्ज होने का आरोप लगाया है.
पप्पू यादव ने हिमंता पर बिहारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि वे मुख्यमंत्री रहते तो इन्हें बोर्डर पर ही गिरफ्तार करवा लेते. उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी पर 2020 में पीपीई किट आर्डर में कथित अनियमितता का आरोप का जिक्र करते हुए कहा कि परिवारवाद का विरोध करने वाले का हकीकत क्या है, यह सब लोग जानने लगे हैं. उन्होंने कहा कि शारदा स्कैम में सरमा का नाम आया था और उसके बाद सीबीआई की छापेमारी भी हुई थी और 2014 में 4 घंटे तक उनसे पूछताछ भी हुई थी.
बीजेपी ने दिया जवाब