झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: पप्पू यादव ने हिमंता के लिए किया अपशब्द का इस्तेमाल, बीजेपी ने दिया करारा जवाब - ABUS FOR HIMANTA BISWA SARMA

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में नेताओं की मर्यादा तार तार होती जा रही है. नेता अब अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ABUS FOR HIMANTA BISWA SARMA
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2024, 8:08 PM IST

रांची: सियासी समर में नेताओं का जुबानी जंग तेज हो गई है. झारखंड दौरे पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए सांसद पप्पू यादव ने हिमंता बिस्वा सरमा के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है. वहीं बीजेपी ने भी सीमा लांघते हुए करारा जवाब दिया है.

पप्पू यादव और बीजेपी प्रवक्ता का बयान (ईटीवी भारत)

दरअसल कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों के समक्ष सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर जमकर निशाना साधते नजर आए. पप्पू यादव ने हिमंता बिस्वा सरमा पर अपशब्द बोलते हुए कहा कि उनकी गुंडागर्दी झारखंड में नहीं चलेगी. उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा के आपराधिक इतिहास का पोल खोलते हुए उल्फा को पैसा पहुंचाने और टाडा के तहत दर्ज केस में आरोपी होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं पप्पू यादव ने हिमंता पर कांग्रेस नेता मानवेंद्र शर्मा की हत्या में सीधा नाम होने और इनके घर से हथियार बरामद होने के कारण आर्म्स एक्ट में कांड दर्ज होने का आरोप लगाया है.

पप्पू यादव ने हिमंता पर बिहारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि वे मुख्यमंत्री रहते तो इन्हें बोर्डर पर ही गिरफ्तार करवा लेते. उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी पर 2020 में पीपीई किट आर्डर में कथित अनियमितता का आरोप का जिक्र करते हुए कहा कि परिवारवाद का विरोध करने वाले का हकीकत क्या है, यह सब लोग जानने लगे हैं. उन्होंने कहा कि शारदा स्कैम में सरमा का नाम आया था और उसके बाद सीबीआई की छापेमारी भी हुई थी और 2014 में 4 घंटे तक उनसे पूछताछ भी हुई थी.

बीजेपी ने दिया जवाब

इधर, भारतीय जनता पार्टी ने हिमंता बिस्वा सरमा को पप्पू यादव के द्वारा गुंडा कहे जाने के बाद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि पप्पू यादव की छवि कैसी है यह बताने की जरूरत नहीं है. उन्हें सबूत के साथ सामने आना चाहिए. किसी के खिलाफ आरोप आप ऐसे ही नहीं लगा सकते. खासकर इंडिया गठबंधन के नेताओं का चरित्र रहा है कि आरोप लगाओ और भाग जाओ. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि अगर हमारे नेता के खिलाफ कोई इस तरह की बात करेगा तो हम सहन नहीं करेंगे. बीजेपी ने भी शब्दों की मर्यादा पार करते हुए पप्पू यादव के बारे में बयान दिया.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: पहले चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, जानें टॉप सीटों का हाल

Jharkhand Election 2024: झारखंड में गिद्ध की तरह मंडरा रहे भाजपा के कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री- हेमंत सोरेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details