पलामू: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हुसैनाबाद के हैदरनगर उच्च विद्यालय के मैदान में कहा कि राजद - जेएमएम और कांग्रेस सरकार ने झारखंड को खतरे में डाला है और राज्य के गरीबों का पैसा लूटा है. उन्होंने मतदाताओं से भाजपा को समर्थन देने की अपील की और राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा के योगदान की तारीफ की.
हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह की चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल हुए तथा उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद से उनके पिता रामविलास पासवान जी का गहरा लगाव रहा है. वह हमेशा हुसैनाबाद आया जाया करते थे जिसका सिलसिला उनके बचपन से आरम्भ हुआ क्योंकि हुसैनाबाद से उनका पारिवारिक संबंध है.
इस दौरान उन्होंने कहा- ‘मैं अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है तब तक आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पासवान समाज को रामविलास पासवान भवन व द्वार बना कर सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता को विधानसभा भेज कर राज्य में डबल इंजन की सरकार को मजबूती देने का काम करें और नरेंद्र मोदी जी के कंधो को मजबूत करें.
राजद-जेएमएम-कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को खतरे में डाला
चिराग पासवान ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद - जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार राज्य ने गरीबों का पैसा लूटकर अपने घरों में भरने का काम किया हैं. युवाओं को पांच लाख नौकरी देने के नाम पर ठगा गया.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राजद - जेएमएम व कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं को असुरक्षित कर दिया है. युवाओं को पांच लाख नौकरी देने के नाम पर पांच सालों तक ठगा. इसलिए झारखंड को भ्रष्टाचार और लूट की सरकार से मुक्त करने के लिए भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि राज्य में बालू के लिए गरीबों को दर दर की ठोकरें खाना पड़ीं. सरकार तमाशबीन बनकर देखती रही. देश में 80 करोड़ लोगों को अनाज देने का काम उनके पिता रामविलास पासवान ने शुरू किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे और बेहतर करने का काम किया. युवाओं के हाथ में मोबाइल फोन रामविलास पासवान की देन है. यह उपकरण अमीरों के हाथ रहता था मगर रामविलाज पासवान ने इसे गरीबों के हाथों में देने का काम किया है.