झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले एनडीए में दरार, जीतन राम मांझी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया एलान

झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए दरार दिखने लगा है. जीतन राम मांझी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

Jharkhand Assembly elections 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. हालांकि एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन में सीटों का एलान नहीं किया गया है. इसके अलावा दोनों गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खटपट की चर्चा हो रही है. ताजा मामला एनडीए का है. इसमें जीतन राम मांझी ने साफ किया है कि झारखंड में गठबंधन में हिस्सा नहीं भी रहते हैं तो 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे.
चिराग पासवान ने पहले ही झारखंड में चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं. अब जीतन राम मांझी ने गुरुवार को साफ कर दिया कि वे झारखंड में 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि वे एनडीए का हिस्सा है इस लिए सीटों को लेकर चर्चा हो रही है. लेकिन अगर बात नहीं बनती है तो भी वह चुनाव जरूर लड़ेंगे. इससे पहले बीजेपी ने भी एलान कर दिया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए उनका आजसू और जदयू के साथ गठबंधन है.

एनडीए में कितने दल
बीजेपी पहले साफ कर चुकी है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वे आजसू और जेडीयू के साथ गठबंधन में रहेगी. हालांकि जीतन राम मांझी और चिराग पासवान भी सीटों की मांग कर रहे हैं. आजसू पार्टी 11 से 12 सीटों की मांग कर रही है. माना जा रहा है कि आजसू को 9 सीटें मिल सकती हैं. वहीं जेडीयू 4 से 5 सीटों की मांग कर रहा है, हालांकि चर्चा ये है कि नीतीश की पार्टी को एनडीए में दो सीटें मिल सकती हैं. लेकिन चिराग पासवान की पार्टी और जीतन राम मांझी को कितनी सीटें मिलेंगी इस पर कुछ साफ नहीं हैं.

किन सीटों पर चुनाव लड़ सकता है 'हम'
हम पार्टी के जिन सीटों पर चुनाव लड़की की चर्चा है उनमें चतरा, पलामू और धनबाद सीटें हो सकती हैं. हालांकि अभी कुछ फाइनल नहीं है. जीतन राम मांझी ने भी ये साफ नहीं किया है कि वे किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details