झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक का 4 साल से अस्वस्थ रहना, बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्साः माले प्रत्याशी बबलू महतो - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

सिंदरी विधानसभा से माले प्रत्याशी चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो ने कहा कि महागठबंधन को इस बार यहां लाभ मिलेगा क्योंकि हमलोग इस बार साथ हैं.

लाल हरा मैत्री का दिखेगा असरः बबलू महतो
ईटीवी भारत संवाददाता, माले प्रत्याशी चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो से बात करते हुए (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 3:23 PM IST

धनबाद:सिंदरी विधानसभा सीट गठबंधन के तहत माले के खाते में है और इस बार माले से चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो को प्रत्याशी बनाया गया है. उनके पिता आनंद महतो इसी सीट से चार बार विधायक रहे. लेकिन झारखंड बनने के बाद वह विधायक नहीं बन सके. इस बार उनके बेटे एक बार फिर से अपने पिता की विरासत को मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश में हैं. बबलू महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत संवाददाता, माले प्रत्याशी चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो से बात करते हुए (Etv Bharat)

बबलू महतो ने कहा कि वर्षों बाद लाल हरा मैत्री एक मंच पर आए हैं. हम लोग कोशिश करेंगे कि कोयलांचल में लाल हरा मैत्री के द्वारा किए गए संघर्ष के आधार पर एक बार फिर से पहचान बने और उस पहचान को एक मुकाम तक पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से चुनाव में गठबंधन को फायदा मिलेगा. पहले बीजेपी के विरोधी वोटों में बिखराव हुआ करता था लेकिन इस बार सभी लोग एकजुट हैं.

बबलू महतो ने कहा कि सिंदरी विधानसभा का विकास नहीं हुआ है. किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए एक नहर थी. लेकिन आज तक दूसरी नहर नहीं बन सकी है. शिक्षा की बात करें तो इस क्षेत्र में दो कॉलेज हैं. आरएस कॉलेज और सिंदरी कॉलेज. आरएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होती थी, लेकिन झारखंड बनने के बाद वह बंद हो गई. बीएड की पढ़ाई के लिए छात्र लगातार मांग करते रहें हैं लेकिन अभी तक बीएड की पढ़ाई सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में शुरू नहीं हुई है.

स्वास्थ सुविधाओं के मामले में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है. राय साहब, बिनोद बाबू और आनंद महतो के समय जो स्वास्थ केंद्र थे, आज भी वही है. लोग गोविंदपुर उप स्वास्थ्य केंद्र को ट्रामा सेंटर की मांग करते रहे लेकिन वह कार्य भी नहीं किया गया. एम्स बनाने के लिए भी सिंदरी की जमीन देने की मांग की लेकिन वह भी नहीं हो सका. एफसीआई से एयरपोर्ट के लिए जमीन मांगी जाती है, लेकिन वह नहीं मिल पाती है. अभी अगर अडानी आयेंगे तो जमीन तुरंत स्थानांतरण हो जाएगी. अब लोग मन बना चुके हैं कि किसी को मौका नहीं देंगे और ना धोखा खाएंगे.

माने प्रत्याशी ने कहा कि यहां के लोगों को हर्ल में नौकरी नहीं मिलेगी, लेकिन यूरिया निर्माण में निकलने वाले प्रदूषण का दंश जरूर झेलना पड़ेगा. पीएम मोदी के सपने में यहां के बेरोजगार कभी नहीं आते हैं. युवा अब उनके छलावे पर नहीं आने वाले हैं. युवा अब एक जुट हो रहें हैं

पिछले चार सालों से स्थानीय विधायक इंद्रजीत महतो इलाजरत हैं. लोगों की सहानुभूति उनकी पत्नी भाजपा प्रत्याशी तारा देवी को मिल रही है. एक सवाल के जवाब में बबलू महतो ने इंकार किया और कहा कि कोई सहानुभूति तारा देवी नहीं मिल रही है. चुनाव में फायदा लेने के लिए भाजपा ने विक्टम कार्ड खेला है.

इसे भी पढ़ेंः

केएन त्रिपाठी और देवेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन, पार्टी ने नहीं की है घोषणा

कोडरमा में आज लालू यादव करेंगे चुनाव प्रचार, राजद प्रत्याशी के लिए मांगेगे वोट

धनबाद में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में गरजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा- पहले की सरकार ने राज्य को केवल लूटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details