हजारीबाग:जिले के मांडू विधानसभा में 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 20 नवंबर को मांडू विधानसभा में मतदान होना है. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई. संत कोलंबस कॉलेज मैदान से मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ उनके गंतव्य बूथ के लिए रवाना किया गया है. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए. सुबह से ही मतदानकर्मियों से डिस्पैच सेंटर भरा रहा.
इस दौरान गजब का उत्साह कर्मियों के बीच देखने को मिला. कर्मियों ने कहा कि 5 साल में एक बार मौका मिलता है, इस कारण हर एक व्यक्ति को अपनी सहभागिता इसमें सुनिश्चित करनी चाहिए. वहीं रवि राजा ने कहा कि पहले कई इलाके नक्सल प्रभावित क्षेत्र थे लेकिन अब नक्सल समस्या का समाधान हो गया है. इस कारण चुनाव कराना पहले से बेहद आसान हुआ है. निर्वाचन आयोग ने जो प्रक्रिया निर्धारित की है वह भी बेहद सरल और सुव्यवस्थित है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने बताया कि मतदान 20 नवंबर को प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक होगा. कुल 4 लाख 31 हजार 452 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें पुरुष वोटर 2 लाख 19 हजार 703, महिला वोटर 2 लाख 11 हजार 738 और थर्ड जेंडर के 11 वोटर शामिल हैं. मांडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शून्य मामले प्रकाश में आए हैं.
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान हेतु बेहतर और सुव्यवस्थित तरीके से तैयारी की गई है. प्रत्येक मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग की जा रही है. इसकी निगरानी जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम द्वारा की जाएगी. निर्वाचन क्षेत्र में कुल 26 माइक्रो आब्जर्वर को नियुक्त किया गया है, जो मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. हजारीबाग निर्वाचन पदाधिकारी ने मांडू के सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें और मतदान करें. ताकि स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखी जा सके.