गिरिडीह:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिएगांडेय से झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने नामांकन दाखिल कर दिया है. अपने पर्चे में उन्होंने अपनी सम्पति के बारे में भी जानकारी दी है.
गुरुवार को नामांकन पर्चा में कल्पना ने अपनी सम्पति और ऋण का जिक्र किया है. कल्पना के पास 13 करोड़ 63 लाख 10 हजार रुपये की अचल सम्पति है. जबकि नगद, बीमा, पीपीएफ, जेवरात, शेयर, मुच्यूअल फंड मिलाकर 5 करोड़ 54 लाख 91 हजार 683 रुपये की मालकिन हैं. कल्पना के पास छह माह पूर्व भी तीन वाहन थे जिनमें मारुति एक्सएल सिक्स, अर्बनिया व्हीकल और हुंडई आई- 20 कार है. कल्पना की इस सम्पति में से 61.46 लाख का निवेश विभिन्न शेयर, गोल्ड बांड, और मेच्यूअल फंड में किया है. इसी संपत्ति में से 64.9 लाख का निवेश एनएसएस, पोस्टल सेविंग तथा बीमा कंपनियों में कर रखा है.
गांडेय उपचुनाव के समय कल्पना की सम्पति 19.14 करोड़ थी जो अब 19.18 करोड़ हो गई है. यानी की कल्पना सोरेन की संपत्ति में पिछले छह माह में करीब चार रुपए लाख बढ़ी है. जबकि मुख्यमंत्री की सम्पति में भी इजाफा हुआ है. छह माह पूर्व हेमंत 5.3 करोड़ के मालिक थे, जबकि अब इनकी संपत्ति 5.4 करोड़ हो गई है.
3.3 करोड़ का लोन