झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: पिछले 6 महीने में कितनी बढ़ी कल्पना सोरेन की संपत्ति, कहां-कहां किया निवेश, यहां जानिए

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कल्पान सोरेन ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. उनकी संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी हुई है इस रिपोर्ट में जानिए.

Details of Kalpana Soren assets
कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2024, 10:16 AM IST

गिरिडीह:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिएगांडेय से झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने नामांकन दाखिल कर दिया है. अपने पर्चे में उन्होंने अपनी सम्पति के बारे में भी जानकारी दी है.

गुरुवार को नामांकन पर्चा में कल्पना ने अपनी सम्पति और ऋण का जिक्र किया है. कल्पना के पास 13 करोड़ 63 लाख 10 हजार रुपये की अचल सम्पति है. जबकि नगद, बीमा, पीपीएफ, जेवरात, शेयर, मुच्यूअल फंड मिलाकर 5 करोड़ 54 लाख 91 हजार 683 रुपये की मालकिन हैं. कल्पना के पास छह माह पूर्व भी तीन वाहन थे जिनमें मारुति एक्सएल सिक्स, अर्बनिया व्हीकल और हुंडई आई- 20 कार है. कल्पना की इस सम्पति में से 61.46 लाख का निवेश विभिन्न शेयर, गोल्ड बांड, और मेच्यूअल फंड में किया है. इसी संपत्ति में से 64.9 लाख का निवेश एनएसएस, पोस्टल सेविंग तथा बीमा कंपनियों में कर रखा है.

गांडेय उपचुनाव के समय कल्पना की सम्पति 19.14 करोड़ थी जो अब 19.18 करोड़ हो गई है. यानी की कल्पना सोरेन की संपत्ति में पिछले छह माह में करीब चार रुपए लाख बढ़ी है. जबकि मुख्यमंत्री की सम्पति में भी इजाफा हुआ है. छह माह पूर्व हेमंत 5.3 करोड़ के मालिक थे, जबकि अब इनकी संपत्ति 5.4 करोड़ हो गई है.

3.3 करोड़ का लोन

कल्पना पर 3 करोड़ 36 लाख 63 हजार 81 रुपया का ऋण है. जबकि हेमंत पर 56 लाख रुपया का ऋण है. कल्पना की सम्पति में 91.97 लाख के जेवरात का जिक्र है. जबकि हेमंत की सम्पति में 18.91 लाख का जेवरात हैं. कल्पना के दोनों आश्रितों के नाम पर क्रमशः 37 लाख 12 हजार 460 रुपया तथा 35 लाख 72 हजार 440 का निवेश है.

ये भी पढ़ें:

हेमंत सोरेन से ज्यादा धनवान हैं कल्पना सोरेन, सीएम के नाम हैं 3.28 लाख स्क्वायर फीट के 22 प्लॉट

Jharkhand Election 2024: चंपाई, बसंत, कल्पना, गीता, सीता, मीरा का सामना किससे, हेमंत से कौन लेगा टक्कर? बाबूलाल की बल्ले-बल्ले

ABOUT THE AUTHOR

...view details