झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: कोडरमा से राजद उम्मीदवार सुभाष यादव का रद्द होगा नामांकन? कोर्ट के आदेश का उल्लंघन का आरोप - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कोडरमा सीट पर राजद उम्मीदवार सुभाष यादव का नामांकन रद्द करने की मांग की जा रही है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
नॉमिनेशन करते सुभाष यादव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2024, 7:30 AM IST

Updated : Oct 26, 2024, 7:38 AM IST

कोडरमा:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राजद उम्मीदवार सुभाष यादव ने कोडरमा विधानसभा से नामांकन दाखिल किया था. इसके लिए जेल में बंद सुभाष यादव ने कोर्ट से पेरोल लिया था, लेकिन अब इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है.

सुभाष यादव का नामांकन रद्द करने की मांग (ईटीवी भारत)

कोडरमा विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार सुभाष यादव ने कोडरमा में निर्वाची पदाधिकारी रिया सिंह के समक्ष 24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया था. उन्हें 22 अक्टूबर को पटना हाईकोर्ट से नामांकन दाखिल करने के लिए पेरोल मिला था. अब इस मामले में आरोप लगाया जा रहा है कि सुभाष यादव ने कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया है. यही नहीं कोर्ट के आदेश के उल्लंघन पर उनके नामांकन को रद्द करने की भी मांग की जा रही है.

सभा में बोलते तेजस्वी यादव के पास खड़े सुभाष यादव (ईटीवी भारत)

सुभाष यादव पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने नामांकन से पहले अपने आवास पर गए थे और वहां पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. इसके अलावा नामांकन के बाद वे इंदरवा में आयोजित एक जनसभा में भी शामिल हुए थे. जनसभा को बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने संबोधित किया था. सुभाष यादव पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हें पेरोल सिर्फ नामांकन के लिए मिला था लेकिन उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की और जनसभा में भी शामिल हुए. ऐसे में उनका नामांकन रद्द करने की मांग की जा रही है.

राजद उम्मीदवार सुभाष यादव (ईटीवी भारत)

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश राम ने कहा कि न्यायालय ने सुभाष यादव को सिर्फ नामांकन दाखिल करने के लिए पेरोल दिया था, ना की सभा में शामिल होने और बैठक करने के लिए. उन्होंने इस मामले को लेकर उन्हें पेरोल पर लेकर आई बिहार पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: कोडरमा में तेजस्वी यादव की सभा, राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के लिए मांगे वोट

पेरोल पर जेल से बाहर आए राजद प्रत्याशी सुभाष यादव ने किया नॉमिनेशन, समर्थन में तेजस्वी यादव करेंगे जनसभा

Last Updated : Oct 26, 2024, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details