झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाजपा ने आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों को लूटा है- हेमंत सोरेन - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

धनबाद में भाजपा पर तीखा वार करते हुए कहा कि हमने झारखंड की जनता के लिये बहुत काम किये हैं भाजपा भ्रम फैला रही है.

कहा कि हमने झारखंड की जनता के लिये बहुत काम किये हैं
मंच से हेमंत सोरेन सभा को संबोधित करते हुए (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 8:54 PM IST

धनबाद: टुंडी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तोपचांची प्रखंड के मदैयडीह स्टेडियम में पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया.

हेमन्त सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को लूटने का काम किया है. मंईयां सम्मान योजना से झारखंड की महिलाओं तथा बहनों सभी को इसका लाभ मिल रहा है. केंद्र सरकार इस योजना से काफी घबरा गई है. भाजपा की सरकार ने कभी भी झारखंडियों को सम्मान योजना के तहत किसी भी तरह का लाभ नहीं दिया है.

हेमंत सोरेन की सभा (ETV Bharat)

केंद्र से मिलने वाली वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन सभी को रोक दिया गया यह सब आप लोग भली भांति जानते हैं. भाजपा में केंद्र की सरकार कहती है कि जितने लोगों को पेंशन देना है उतने ही लोगों को दी जा रही है. हमारी सरकार ने 200 यूनिट बिजली का बिल माफ कर दिया है. इसके अलावा बकाया बिजली का बिल भी माफ कर दिया गया है.

भाजपा की सरकार ने इसे कभी नहीं कर दिखाया था. जनता पर पड़ने वाले बोझ को हमारी सरकार ने कम किया है. भाजपा की सरकार गरीबों के पेट में लात मारने का काम करती है. बुढ़ापे की लाठी पेंशन होती है, जिसे केंद्र सरकार ने छीन लिया है. इंडिया गठबंधन की सरकार ने झारखंड के कोने-कोने में विकास किया है. सड़कें, बिजली, पानी, अस्पताल तथा दवाएं सभी तरह की सुविधाएं झारखंड के लोगों को मिल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details