झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पिता चार बार रहे विधायक, अब बेटे उज्जवल दास पर भाजपा ने जताया भरोसा

सिमरिया विधानसभा सीट से भाजपा ने उज्जवल दास को मैदान में उतारा है. इसी सीट से उनके पिता चार बार विधायक रह चुके हैं.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 8 hours ago

jharkhand-assembly-elections-2024-bjp-candidate-ujjwal-das-from-simaria-seat
बाबूलाल मरांडी ने उज्जवल दास को बनाया उम्मीदवार (ETV BHARAT)

हजारीबाग:भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास जताते हुए चतरा के सिमरिया विधानसभा से उज्जवल दास को प्रत्याशी बनाया है. उज्जवल दास स्वर्गीय उपेंद्र दास के पुत्र हैं. उपेंद्र दास चार बार सिमरिया से ही विधायक रह चुके हैं, जो शुरू से ही जनसंघ से जुड़े रहे. इसी परंपरागत सीट से भाजपा ने उनके बेटे उज्जवल दास को उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार बनने के बाद उनके घर पर जश्न का माहौल है. परिवार के सदस्यों ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया है.

उम्मीदवार के परिजनों से बात करते संवाददाता (ETV BHARAT)

कैसे शुरू हुआ उज्जवल का राजनीतिक सफर

उज्जवल दास पिछले लगभग 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं. अपने पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थामा और क्षेत्र में डटे रहे. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग दौर में भी उज्जवल दास सक्रिय नजर आए थे. उज्जवल दास ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हजारीबाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से प्राप्त की. इसके बाद उच्च शिक्षा संत कोलंबस कॉलेज से किया. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजनीति के प्रति उनकी रुचि बढ़ती ही गयी. वह शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे. इसी बीच उन्होंने नौकरी भी पाई लेकिन नौकरी छोड़कर राजनीति में आ गए ताकि अपने पिता के अधूरे सपना को पूरा कर सकें.

उज्जवल की मां-पत्नी ने पार्टी का जताया आभार

उनकी मां मनोरमा दास सिमरिया से भाजपा उम्मीदवार बनने पर पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है कि छोटे से कार्यकर्ता पर पार्टी ने विश्वास जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. उज्जवल राजनीति के क्षेत्र में पिछले 15 सालों से लगा हुआ है. हमेशा आम लोगों की मदद करने की प्रवृत्ति उसमें रही है. प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद कॉलेज में पढ़ाई किया. इसके बाद उसने तीन नौकरी भी पाया. एक नौकरी ज्वाइन करने के बाद रिजाइन कर दिया.

उज्जवल को राजनीति में जाने की इच्छा शुरू से थी और वह उसमें लगा रहा. उनका यह भी कहना है कि उज्जवल के पिता की जब मृत्यु हो गई तब वह छात्र था. ऐसे में राजनीति की शिक्षा पिता से नहीं मिल पाई. उसने अपने मेहनत से जनता के बीच में जगह बनायी है. उन्होंने बताया कि उज्जवल के ऊपर सिमरिया के मतदाता विश्वास जताएंगे, जिससे वह सदन तक पहुंचेगा. उज्जवल की पत्नी चेतन दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस तरह से उन पर विश्वास जताया है उसे पर पूरा परिवार खरा उतरेगा.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: सीटों के एलान के बाद भाजपा में बगावत! मीरा मुंडा को टिकट मिलने के बाद मेनका सरदार ने दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: भाजपा ने रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को बनाया उम्मीदवार, बधाई देने वालों की उमड़ी भीड़

ये भी पढ़ें:Jharkhand BJP Candidates List 2024: भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर अपर्णा सेनगुप्ता ने जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details