रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे और अंतिम चरण में 38 विधानसभा सीट पर मतदान 20 नवंबर को होगा. खास बात यह है कि राज्य की राजनीति को सबसे अधिक प्रभावित करने वाले क्षेत्र संथाल, कोयलांचल और उत्तरी छोटानागपुर में इस चरण में चुनाव हैं. दूसरे चरण के लिए सारे नेता अपनी पूरी ऊर्जा के साथ लगे हुए हैं.
दूसरे चरण में इन दिग्गजों के भाग्य का फैसला करेंगे वोटर
राज्य में दूसरे और अंतिम चरण में जिन 38 विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है, वहां कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी, विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, मंत्री बेबी देवी, डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, हफीजुल हसन अंसारी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो तथा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो जैसे दिग्गजों के राजनीतिक भविष्य का फैसला जनता करेगी.
ये विधानसभा सीटें हैं बेहद हॉट
- बरहेट विधानसभा सीट
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की सबसे हॉट सीट संथाल की बरहेट सीट है, जहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद चुनावी मैदान में हैं.
- धनवार विधानसभा सीट
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की दूसरी सबसे हॉट सीट धनवार विधानसभा है, जहां से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी चुनाव मैदान में हैं.
- गांडेय विधानसभा सीट
दूसरे चरण में तीसरी सबसे हॉट सीट है गांडेय विधानसभा सीट है. इस सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन चुनाव मैदान में हैं.
- चंदनकियारी विधानसभा सीट
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में चौथी हॉट सीट चंदनकियारी की सीट है, जहां से भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी चुनाव मैदान में हैं.
- दुमका विधानसभा सीट
दूसरे चरण में जिन 38 विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है, उसमें पांचवीं हॉट सीट दुमका की है. इस सीट पर सोरेन परिवार की प्रतिष्ठा इसलिए दांव पर लगी है क्योंकि यहां से इंडिया ब्लॉक की ओर से झामुमो के उम्मीदवार बसंत सोरेन हैं.
- सिल्ली विधानसभा सीट
दूसरे चरण की सबसे हॉट 10 सीटों में से छठी हॉट सीट है सिल्ली विधानसभा सीट. इस सीट से एनडीए की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू उम्मीदवार सुदेश महतो चुनाव मैदान में हैं.
- नाला विधानसभा सीट