पलामू:विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा हाई हो चुका है. वहीं, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. चुनाव में बंपर वोटिंग की तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन ने स्वीप एक्शन प्लान के तहत कई योजनाएं तैयार की हैं. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए हैं. पलामू के सतबरवा स्थित मलय डैम एक बड़ा पर्यटन स्थल है. जहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं.
जिला प्रशासन पर्यटन स्थल पर कई तरह का कार्यक्रम आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में मलय डैम में रविवार को वोट राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें डीसी शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, डीएफओ सत्यम कुमार, अपर सम्हर्ता कुंदन कुमार, सदर एसडीएम सुलोचना मीना, छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार, डीएसओ प्रीति किस्कू समेत कई टॉप अधिकारियों ने भाग लिया.