रांची/बोकारो: रांची सहित राज्य के सभी जिलों में कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई है. इससे पहले मतगणना के लिए जाने वाले सभी कर्मियों की जांच की गई. चुनावी परिणाम को लेकर इंडिया गठबंधन और एनडीए अपने-अपने दावे कर रहे हैं. कुछ एग्जिट पोल में इंडिया ब्लॉक को तो कुछ में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि आज के परिणाम से साफ हो जाएगा कि झारखंड में तीर धनुष चलेगा या कमल खिलेगा. मतगणना से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारत चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और कुछ मांगें की. इसमें सबसे खास है कि उन्होंने मतगणना केंद्र के आसपास इंटरनेट बैन की मांग की है.
झामुमो ने आयोग से की मांग
- प्रत्येक मतगणना केंद्र के दो किलोमीटर के रेडियस में मतगणना समाप्त होने तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने की मांग की है.
- ईवीएम में डाले गए मतों का पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी फार्म 17 से मिलान के बाद गिनती की जाए.
- मतगणना से पहले लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार किया जाए कि किस मतदान केंद्र का किस बूथ का मतगणना टेबल एवं निर्गत 17 सी मतदान प्रपत्र को सार्वजनिक घोषित की जाए.
- हर राउंड पर लाउडस्पीकर के जरिए मतगणना की घोषणा की जाए.
- मतगणना से पहले सभी मतदान केंद्रों के स्थान और जिले में स्थित होटल, लॉज, धर्मशाला का जांच करवा लिया जाए.
पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य द्वारा इस संशोधित पत्र को भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया. जिसमें जेएमएम की ओर से कहा गया कि इन सभी को सुनिश्चित की जाए ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना पूरा हो सके और दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र पर लोगों का विश्वास कायम रहें.
चार विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना शुरू