झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election Result: कौन जीता सबसे अधिक वोटों से, किसका अंतर रहा सबसे कम, यहां जनिए

झारखंड चुनाव में सबसे कम मतों के अंतर से किसने जीत हासिल की और सबसे अधिक वोटों से कौन जीता इस रिपोर्ट में जानिए.

jharkhand-assembly-election-results-2024-candidate votes-margin
नवनिर्वाचित विधायक की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम ने सबको चौंका दिया. इंडिया गठबंधन ने कुल 56 सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराया है. वहीं, एनडीए पिछले बार की तुलना में काफी कम सीटें हासिल कर पायी. एनडीए को मात्र 24 सीटों से ही संतुष्ट करना पड़ा है. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों पर पांच विधानसभा सीएट ऐसे हैं जहां प्रत्याशी सबसे कम वोटों के अंतर से जीत हासिल कर पाए हैं. जबकि पांच अन्य सीटों पर वोट का अंतर सबसे अधिक रहा. मांडू से आजसू उम्मीदवार निर्मल महतो सबसे कम मतों के अंतर से जीते हैं. जबकि पाकुड़ से कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम का वोट मार्जिन सबसे अधिक रहा.

सबसे कम वोट मार्जिन से जीत

पार्टी प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र वोट अंतर
आजसू निर्मल महतो मांडू 231
बीजेपी प्रकाश राम लातेहार 434
कांग्रेस राधाकृष्ण छतरपुर 736
भाजपा आलोक चौरसिया डाल्टनगंज 890
कांग्रेस सुरेश बैठा कांके 968

सबसे ज्यादा वोट अंतर से जीत

पार्टी प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र वोट अंतर
कांग्रेस निसात आलम पाकुड़ 86029
झामुमो दीपक बिरुआ चाईबासा 64835
झामुमो स्टीफन मरांडी महेशपुर 61175
झामुमो निरल पुरती मझगांव 59603
भाजपा मनोज यादव बरही 49291

चुनाव परिणाम के मुताबिक, इंडिया गठबंधन ने न केवल जीत का आंकड़ा पार किया बल्कि कुल 56 सीटें लाकर सभी को चौंका दिया. झामुमो अकेले 34 सीट, कांग्रेस 16, राजद 4 सीट, भाकपा माले 2 सीट लाने में सफल रही. वहीं, एनडीए में पिछले बार की तुलना में काफी कम सीटें हासिल कर पायी. एनडीए को मात्र 24 सीटों से ही संतुष्ट करना पड़ा, जिसमें भाजपा को 21, आजसू को 1, लोजपा (राम विलास) को 1, जदयू को 1 सीटें ही हासिल करने में सफल रही.

अगर आकड़ों पर नजर डाला जाए तो इस बार राजद ने चार विधानसभा सीट पर अपना कब्जा जमाया है. वहीं, लोजपा (राम विलास) 1 सीट हासिल कर झारखंड में अपना खाता खोलने में कामयाब रही. भाजपा को संथाल और कोल्हान से काफी निराशा हाथ लगी है. संथाल में बीजेपी मात्र एक सीट ही जीत पायी, यहां बीजेपी पिछली बार चार सीट जीतने में कामयाब रही थी. कोल्हान में पिछली बार बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पायी थी, हालांकि इस बार तीन सीट हासिल करने में सफल रही.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election Result 2024: झारखंड की सभी 81 सीटों का रिजल्ट, जानें कौन कहां से बना विधायक

ये भी पढ़ें:झारखंड चुनाव में कई दिग्गजों ने गंवाई कुर्सी, सीता और गीता फिर फेल! जानें, किसने किया खेल

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: एनडीए के खाते में जमशेदपुर के दो सीट, सरयू राय ने कहा- समय बताएगा, बुलडोजर चलेगा या हथौड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details