लातेहार: मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदान केंद्र को पूरी तरह सुरक्षा लैस बनाने को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है. लेकिन जिले में चुनाव आयोग के इस निर्देश का कितना पालन किया जा रहा है, इसका उदाहरण चंदवा प्रखंड के रामपुर गांव में स्थित मतदान केंद्र पर देखा जा सकता है. रामपुर प्राथमिक विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर न तो बिजली की सुविधा है और न ही भवन की स्थिति ठीक है.
दरअसल, चंदवा प्रखंड अंतर्गत रामपुर प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया जाता है. यहां लातेहार विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता मतदान करते हैं. लेकिन मतदान केंद्र पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. मतदान केंद्र में न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही सफाई की व्यवस्था है. शौचालय बनाया गया है तो उसमें पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मतदान केंद्र की स्थिति अत्यंत जर्जर है. सिर्फ चुनाव के दौरान अधिकारियों को इस बिल्डिंग की चिंता होती है. यहां न तो बिजली की सुविधा है और न ही लाइट और पंखा की सुविधा है.
मर्ज कर दिया गया है स्कूल
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो प्राथमिक विद्यालय रामपुर को दूसरे विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है. इस कारण यहां शिक्षण कार्य भी नहीं होता है. चुनाव के दौरान सिर्फ यहां मतदान कराया जाता है. देखरेख के अभाव में स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है. अब तो यहां मवेशियों का ही जमावड़ा लगा रहता है.