पलामू:जिले में फिलहाल इंडिया ब्लॉक का गठबंधन टूट गया है. बिश्रामपुर और छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस और राजद के नेताओं ने पार्टी के सिंबल पर नामांकन किया है. हुसैनाबाद में राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के सिंबल पर अपना नामांकन पर्चा भरा है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नेसिंबल की प्रत्याशा में नामांकन दाखिल किया है.
बिश्रामपुर और छतरपुर सीट पर दोस्ताना अब संघर्ष नजर आ रहा है. वहीं, हुसैनाबाद की स्थिति साफ नहीं हुई है. कांग्रेस और राजद नेताओं को उम्मीद है कि पार्टी नेतृत्व जल्द बड़ा निर्णय लेगी. शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर तक की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.
छतरपुर में 20 वर्षो के बाद कांग्रेस प्रत्याशी
छतरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने करीब 20 वर्षों के बाद अपने प्रत्याशी को उतारा है. कांग्रेस की टिकट पर छतरपुर से पांच बार के विधायक राधाकृष्ण किशोर ने नामांकन किया है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से 2019 में दूसरे स्थान पर रहने वाले विजय राम ने नामांकन किया है. वहीं, बिश्रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने बदलाव करते हुए सुधीर चंद्रवंशी को उतारा है. जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने रामनरेश सिंह को उतारा है. 2019 में भी रामनरेश सिंह ने विधानसभा का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था. राष्ट्रीय जनता दल पलामू में हुसैनाबाद, छतरपुर और बिश्रामपुर सीट पर चुनाव लड़ने का लगातार दावा कर रहा था. राजद ने अंतिम समय में छतरपुर से प्रत्याशी घोषित किया है. सभी सीटों पर दोनों पार्टियों का समीकरण एक है.
भाकपा माले प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस