झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: चुनाव में निर्णायक की भूमिका में होंगे युवा मतदाता, पहली बार 11 लाख से अधिक यूथ करेंगे मतदान - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

झारखंड में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या 11 लाख से अधिक है, जिसमें महिला, पुरुष और थर्ड जेंडर के वोटर्स शामिल हैं.

jharkhand-assembly-election-2024 first time youth voting number
युवा वोटर्स की तस्वीर (सौ. निर्वाचन आयोग)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2024, 11:51 AM IST

रांची: चुनावी रण में उतरे महारथियों की किस्मत का फैसला झारखंड के हजारों युवा करने जा रहे हैं. आगामी 13 और 20 नवंबर को होने वाले मतदान में ऐसे युवाओं की संख्या लाखों में है, जो पहली बार मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 18-19 आयु वर्ग के वोटरों की कुल संख्या 11 लाख 84 हजार 150 है, जो पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे. इस आयु वर्ग के कुल वोटर में महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है.

18-19 आयु वर्ग में 6,65,818 महिला, 5,18,319 पुरुष और थर्ड जेंडर वोटर की संख्या 13 है. यह युवा मतदाता राज्य के कई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. अगर विधानसभा क्षेत्र पर नजर दौड़ाएं तो 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की सर्वाधिक संख्या चतरा में है. यहां इनकी संख्या 25925 है. इसी तरह भवनाथपुर में 20893, गढ़वा में 20621 और पांकी में 18469 युवा वोटर हैं, जो पहली बार वोट डालने का काम करेंगे.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ETV BHARAT)

युवा मतदाता की संख्या

झारखंड के 10 ऐसे विधानसभा क्षेत्र है, जहां 18-19 आयु वर्ग के युवा पहली बार वोट करने जा रहे हैं. पहले चरण के मतदान में 20-29 आयु वर्ग में 3545267 वोटर हैं, जिसमें 1779418 पुरुष और 1765725 महिला हैं. थर्ड जेंडर वोटर की संख्या 124 है.

झारखंड चुनाव में युवा मतदाता
विधानसभा क्षेत्र आयु वर्ग मतदाता संख्या
चतरा 18-19 25925
भवनाथपुर 18-19 20893
गढ़वा 18-19 20621
पांकी 18-19 18469
डाल्टनगंज 18-19 18366
हजारीबाग 18-19 21573
कोडरमा 18-19 20312
बरकठ्ठा 18-19 17727
हटिया 18-19 17329
विश्रामपुर 18-19 17256

मतदान के लिए युवाओं में उत्साह

मतदान को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इनकी संख्या देखकर यह साफ हो गया है कि यह कई प्रत्याशियों के खेल बिगाड़ने में पीछे नहीं रहेंगे. विधानसभा चुनाव में जीत-हार का अंतर आमतौर पर 5-10 हजार के बीच रहता है. इस हिसाब से देखें तो यदि इनका वोट शत प्रतिशत पड़ता है तो इनकी भूमिका निर्णायक हो जाएगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार युवा देश का भविष्य हैं. उनका हर वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करता है. 18-19 आयु वर्ग के युवा वोटर बड़ी संख्या में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान मतदाता बने हैं. जाहिर तौर पर ये लोग मतदान में हिस्सा लेंगे. पहली बार मतदान के लिए तैयार रांची की स्नेहा कहती हैं कि वह वोट जरूर देंगी. पहली बार उन्हें यह मौका मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:Jharkhand election 2024: विधानसभा चुनाव में हजारों 100+ वोटर करेंगे मतदान, जानिए क्या है चुनाव आयोग की तैयारी

ये भी पढ़ें:झारखंड के वोटर लिस्ट से हटेंगे फर्जी मतदाता, 27 अगस्त को जारी होगा नया लिस्ट

ये भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Election 2024: घर-घर पहुंचेगी मतदाता सूचना पर्ची, पहले चरण की वोटिंग के लिए 5 नवंबर तक होगा वितरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details