झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- सचमुच बेटी रोटी, माटी की चिंता होती तो वे असम गए होते - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

खूंटी में हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हे सचमुच बेटी की चिंता होती तो असम गए होते.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
मंच से लोगों को संबोधित करते हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2024, 11:03 PM IST

खूंटी: सीएम हेमंत सोरेन ने अड़की के बीरबांकी में आयोजित चुनावी सभा में हिमंता बिस्वा सरमा और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा को अगर सचमुच बेटी, रोटी, माटी की चिंता होती तो प्रधानमंत्री मणिपुर गए होते और वहां की बेटियों की रक्षा की बात करते. असम के सीएम यहां की बेटियों की रक्षा की बात करते हैं, लेकिन उनके राज्य में ही बहू बेटियां सुरक्षित नहीं. एक साल से वहां के सीएम यहां मंडरा रहे हैं मानो उसे यहां सीएम बनना हो.

मंच से लोगों को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

खूंटी में सीएम हेमंत सोरेन ने एलान किया कि झारखंड को एनआरसी नहीं चाहिए बल्कि झारखंड में सीएनटी और एसपीटी एक्ट होना चाहिए जो लागू होकर रहेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमाड़ विधानसभा प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने काम करना शुरू किया तो भाजपा वालों ने सरकार को अस्थिर करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें झूठे आरोप लगाकर भेज दिया गया. यही नहीं जब सरकार फैसला ले रही थी, तो चुनाव आयोग की मदद से एक महीना पहले चुनाव की घोषणा कर दी गई.

यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, बिजली माफी योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, और गुरुजी क्रेडिट कार्ड के फायदे लोगों को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंईया सम्मान योजना से झारखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं और बिजली बिल माफी योजना से लोगों को आर्थिक बोझ से निजात मिल रहा है.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले समय में महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये सरकार देगी. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेता अपने व्यापारी मित्रों को लाभ देने के लिए चुनाव आते ही क्षेत्र में मंडरा रहे हैं. भाजपा का हर नेता आज हिंदू-मुस्लिम कर के समाज को बांटना चाहता है. भाजपा के लोग रोटी, बेटी, माटी बचाने की बात करते हैं, लेकिन सचमुच बेटी, रोटी, माटी की चिंता होती तो प्रधानमंत्री मणिपुर जरूर गए होते. मुख्यमंत्री ने जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए सीएनटी और एसपीटी एक्ट लागू करने की बात कही और आदिवासी एवं मूल वासियों को एक होकर इन शक्तियों से लड़ने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: लातेहार में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- आदिवासियों और दलितों का विकास नहीं देखना चाहती भाजपा

Jharkhand Election 2024: भाजपा ने आदिवासियों का दमन किया, देशद्रोह की एफआईआर करवाई- हेमंत सोरेन का कटाक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details