रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में रांची विधानसभा सीट पर भी मतदान होना है. यहां पर झामुमो और बीजेपी प्रत्याशी अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. लेकिन इसी दौरान दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के खिलाफ मामला रांची में दर्ज किया गया है.
क्या है सीपी सिंह का मामला
रांची विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. सीपी सिंह के खिलाफ सहायक निर्वाची पदाधिकारी रांची 63 के द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है. दर्ज एफआईआर में बताया गया है की हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल छाप का झंडा बंधा हुआ मिला था. इस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत टीम के द्वारा झंडा हटा दिया गया. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी सीपी सिंह के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधित नियम संगत धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.
क्या है महुआ माजी का मामला