देवघर:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग राज्य से नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस, जेएमएम सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े नेताओं को बुलाकर प्रचार करवा रही है. देवघर और गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में बिहार के नेताओं का झुंड देखने को मिल रहा है. दरअसल इन दोनों विधानसभा सीट पर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. जिसके चलते दोनों विधानसभा सीट पर प्रचार करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के कई पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री बागडोर संभाले हुए हैं.
बिहार विधानसभा के सदस्य सुदय यादव और छत्रपति यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुरेश पासवान और संजय यादव को झारखंड विधानसभा पहुंचाने के लिए पार्टी की तरफ से सभी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. सभी नेता देवघर और गोड्डा विधानसभा में लगातार कैंपेनिंग करते हुए प्रत्याशी को जिताने में जुटे हुए हैं. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम और विजय प्रकाश यादव बताते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में एक मजबूत पार्टी है. पूर्व के सरकार में भी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मंत्री रह चुके हैं. इसलिए झारखंड में राजद को और भी मजबूत करने के लिए बिहार के सभी बड़े नेता झारखंड की धरती पर पसीना बहा रहे हैं.
वहीं, बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य सैयद अबू डोजाना, कटोरिया के पूर्व विधायक स्वीटी हेंब्रम, पीरपैंती के पूर्व विधायक आर वी पासवान, पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि झारखंड के कई विधानसभा क्षेत्र बिहार बॉर्डर से नजदीक है. ऐसे में बिहार की पार्टियों का यहां पर विशेष दबदबा है. खासकर राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के लाखों वोटर झारखंड में रहते हैं. वहीं, गोड्डा और देवघर विधानसभा की बात करें तो यह बिहार से काफी करीब है और यहां पर बिहार के जैसे ही सामाजिक और जातीय समीकरण देखने को मिलता है. इसलिए इन क्षेत्रों में राष्ट्रीय जनता दल अपना कैंडिडेट खड़ा करती है.