रांची:झारखंड के चुनावी दौरे पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पहले चरण के चुनाव में भारी जीत का दावा किया है. रांची में भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से लोगों का रुझान पहले चरण के मतदान में देखा गया है, उससे साफ जाहिर होता है कि झारखंड में कमल खिलेगा और लोगों को इस झूठ और लूट की सरकार से मुक्ति मिलेगी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दूसरे चरण का चुनाव संथाल के अधिकांश सीटों पर है. वहां भी हम जीतने का काम करेंगे. भाजपा ने जनजातियों के विकास के लिए जितना काम किया है उतना कोई भी सरकार ने काम नहीं किया है. अनुराग ठाकुर ने इस दौरान वर्तमान हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद ने झारखंड में झूठ और लूट की खुली छूट वाली शासन चलायी है. जनता से जो वादे किए गए थे, वो पूरे नहीं हुए. पांच लाख युवाओं को नौकरी के स्थान पर महज इस सरकार ने पांच सालों में 11 हजार ही दे पायी.
बीजेपी नेता ने आरटीआई जवाब का हवाला देते हुए कहा कि बेरोजगारों को भत्ता देने की बात को इस सरकार ने भुला दिया. उन्होंने बीजेपी के पक्ष में एकतरफा लहर होने का दावा करते हुए कहा कि दूसरे चरण में यहां की जनता इस सरकार के खिलाफ स्थानीय जनता वोट का चोट देकर अपने गुस्सा का इजहार करेगी.