उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO : झांसी रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, महाकुंभ मेले में जा रहे यात्री ट्रेन के नीचे आने से बचे - JHANSI STAMPEDE

यात्रियों और ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, गलतफहमी में दूसरी ट्रेन में बैठने लगे थे यात्री.

रेलवे स्टेशन पर भगदड़
रेलवे स्टेशन पर भगदड़ (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 11:08 AM IST

झांसी : वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं में ट्रेन में सवार होने को लेकर भगदड़ मच गई. इससे महिला समेत दो यात्री ट्रेन के नीचे आते-आते बचे. अन्य यात्रियों ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला. घटना के बाद सूचना मिलने पर रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे.

रेलवे स्टेशन पर भगदड़ (Video credit: ETV Bharat)

दरअसल, प्रयागराज-झांसी रिंग ट्रेन सोमवार रात को उरई की तरफ से झांसी पहुंची थी. यात्रियों को उतारने के बाद ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 8 पर ले जाया जा रहा था. प्लेटफार्म एक से ट्रेन को आता देखकर यात्री प्रयागराज जाने के लिए चलती ट्रेन में सवार होने लगे. यात्रियों में भगदड़ मच गई. यात्री रेलवे लाइन से होकर ट्रेन में चढ़ने लगे. इससे यात्रियों में चलती ट्रेन में चढ़ने की होड़ मच गई. इससे कई यात्री गिर गए. अन्य यात्रियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान ड्राइवर ने भी ट्रेन रोककर बड़ी घटना को होने से बचाया.

सुरक्षा व्यवस्था बेहतर किए जाने के निर्देश :रेलवे जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि रिंग रेल झांसी पहुंची थी जो कि को प्लैश होने के लिए जा रही थी. इसका अनाउंसमेंट भी किया जा रहा था. यात्रियों को लगा कि ट्रेन जा रही है. इसी गलतफहमी के चलते यात्री ट्रेन में सवार होने के लिए दौड़ पड़े. इसमें किसी भी प्रकार की किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है. घटना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था और भी सतर्क किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : हाइड्रोजन ईंधन ट्रेन, दुनिया के किसी भी देश के पास नहीं है भारत जैसा पावरफुल इंजन - HYDROGEN FUEL TRAIN

ABOUT THE AUTHOR

...view details