झांसी:जेलर पर हमला करने वाले हमीरपुर जेल में बंद अपराधी कमलेश यादव के बेटों के साथी रहे दो आरोपियों की रविवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई. एक अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गए. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
झांसी जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर 14 दिसंबर को कुख्यात अपराधी कमलेश यादव के इशारे पर उसके बेटोंं ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया था. इसमें एक सिपाही भी घायल हुआ था. इसमें कमलेश यादव के बेटे सुमित यादव को पुलिस ने 19 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना नवाबाद और स्वाट टीम को सूचना मिली कि रविवार को हमला करने वाले दो अपराधी अशरफ और नदीम कानपुर हाइवे से मुस्तरा की तरफ मोटरसाइकिल से जाना वाले हैं. इन्हें पकड़ने के लिए टीम बनाकर इनकी घेराबंदी की गई. दोनों ने अपने आप को घिरा हुआ देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अशरफ के पैर में गोली लग गई.
इसे भी पढ़ें -झांसी में जेलर पर अज्ञात हमलावरों ने किया हमला, सिपाही को भी बुरी तरह पीटा, आरोपियों की तलाश जारी - JAILER ATTACKED IN JHANSI