झालावाड़: जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में बाघेर घाटी पर एक तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रोला भी असंतुलित होकर सड़क पर पलटी खा गया. इधर हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से भाग खड़ा हुआ. राहगीरों की सूचना के बाद मंडावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची व ट्रोले को जप्त कर मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया.
मामले में जानकारी देते हुए मंडावर थाना प्रभारी महावीर ने गुरुवार को बताया कि बारां जिले के अटरू निवासी खेमराज बागरी बारां से झालावाड़ की ओर आ रहा था. इसी दौरान बाघेर घाटी पर तेज रफ्तार ट्रोले ने उसे पीछे से कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.