झालावाड़: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में सोमवार को 18वें बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जवानों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया. जिसमें 234 जवानों ने हिस्सा लिया. इनमें 122 महिलाएं और जीआरपी के जवान भी शामिल रहे. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कोटा रेंज के आईजी रवि दत्त गौड़ रहे, जिन्होंने जवानों को जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपना दायित्व निर्वहन करने की शपथ दिलाई.
इस मौके पर पुलिस जवानों ने मार्च पास्ट, आत्मरक्षा के गुरु, कमांडो ट्रेनिंग, आपातकाल स्थिति से निपटने, भीड़ पर नियंत्रण करने के साथ-साथ कई हैरतअंगेज करतब दिखाए. जिन्हें देख समारोह में मौजूद लोगों ने दांतो तले उंगलियां दबा ली. इस मौके पर आईजी रवि दत्त गौड़ ने जवानों को अपना ट्रेनिंग पीरियड सफलतापूर्वक पूरा करने पर बधाई दी. आईजी ने नव आरक्षित जवानों को कहा कि वे अपने सेवाकाल के दौरान अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम करें, ताकि समाज में उनकी व पुलिस की अच्छी छवि बने.