राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: झालावाड़ में पुलिस का 18वां दीक्षांत समारोह संपन्न, जवानों ने दिखाए आत्मरक्षा के गुर

झालावाड़ में पुलिस जवानों का 18वां दीक्षांत समारोह संपन्न. जवानों ने दिखाए आत्मरक्षा के गुर. 122 महिलाएं और जीआरपी के जवान भी शामिल हुए.

Police Training
18वां दीक्षांत समारोह संपन्न (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

झालावाड़: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में सोमवार को 18वें बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जवानों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया. जिसमें 234 जवानों ने हिस्सा लिया. इनमें 122 महिलाएं और जीआरपी के जवान भी शामिल रहे. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कोटा रेंज के आईजी रवि दत्त गौड़ रहे, जिन्होंने जवानों को जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपना दायित्व निर्वहन करने की शपथ दिलाई.

इस मौके पर पुलिस जवानों ने मार्च पास्ट, आत्मरक्षा के गुरु, कमांडो ट्रेनिंग, आपातकाल स्थिति से निपटने, भीड़ पर नियंत्रण करने के साथ-साथ कई हैरतअंगेज करतब दिखाए. जिन्हें देख समारोह में मौजूद लोगों ने दांतो तले उंगलियां दबा ली. इस मौके पर आईजी रवि दत्त गौड़ ने जवानों को अपना ट्रेनिंग पीरियड सफलतापूर्वक पूरा करने पर बधाई दी. आईजी ने नव आरक्षित जवानों को कहा कि वे अपने सेवाकाल के दौरान अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम करें, ताकि समाज में उनकी व पुलिस की अच्छी छवि बने.

रविदत्त गौड़, आईजी, कोटा रेंज (ETV Bharat Jhalawar)

मौके पर मौजूद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के कमांडेंट गोपीचंद मीणा ने कहा कि परीक्षण एक सतत प्रक्रिया है. प्रशिक्षित जवानों को अब देश की सुरक्षा करने का मौका मिलेगा. इस मौके पर प्रशिक्षण के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले जवानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैंड ने भी समा बांधे रखा.

पढ़ें: Rajasthan: बदमाशों की धरपकड़ के लिए तीन दिवसीय अभियान शुरू, 500 बदमाशों को हिरासत में लेकर की पूछताछ

बैंड में शामिल पुलिस जवानों ने कई राजस्थानी धुनों को बजाकर समारोह को यादगार बना दिया, जिसमें 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, कदम कदम बढ़ाए जा' विशेष रही. यहां विशेष रूप से राजस्थानी धुन मारी घूमर छे नखराली को भी बजाया गया. कार्यक्रम में एसपी रिचा तोमर, एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी हर्षराज सिंह सहित जिले के कई अधिकारी व जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details