जयपुर : राजस्थान में पहली बार ऑर्गन एयर लिफ्ट किए गए. झालावाड़ में ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के हार्ट, किडनी और लंग्स को एयर एंबुलेंस के जरिए जयपुर लाया गया है, जबकि लिवर और एक किडनी को जोधपुर एम्स पहुंचाया गया. इन ऑर्गन को ग्रीन कॉरिडोर की बजाय हेलीकॉप्टर से महज सवा घंटे में झालावाड़ से जयपुर लाया गया. ये पहला मौका है जब एसएमएस मेडिकल कॉलेज में लंग ट्रांसप्लांट हो रहा है. लंग्स को रखने के लिए पहले चेन्नई से विशेष फ्लूड भी मंगवाया गया.
पहली बार लंग्स ट्रांसप्लांट :एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दीपक माहेश्वरी ने बताया कि जयपुर में एक पेशेंट के हार्ट और लंग जबकि एक पेशेंट की किडनी ट्रांसप्लांट की जा रही है. वहीं, ब्रेन डेड व्यक्ति की एक किडनी और लिवर को जोधपुर एम्स पहुंचाया गया है. लंग्स के लिए एक फ्लूड की जरूरत होती है, जो जयपुर में उपलब्ध नहीं था. इसलिए इस फ्लूड को चेन्नई से मंगवाया गया. शनिवार रात को ही डॉक्टर की विशेष टीम इस फ्लूड को लेकर झालावाड़ पहुंची. एसएमएस मेडिकल कॉलेज में सभी तरह के ऑर्गन ट्रांसप्लांट होने लगे हैं. अब तक किडनी, लिवर और हार्ट के कई ट्रांसप्लांट हो चुके हैं. हालांकि, ये पहला मौका होगा जब लंग्स ट्रांसप्लांट हो रहा है.
पढे़ं.कई लोगों को जीवनदान दे गए 'विष्णु', ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट
ग्रीन कॉरिडोर में लगता काफी समय : ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के डॉ. राजकुमार यादव, डॉ. संजीव देवगौड़ा के साथ कार्डियोवैस्कुलर सर्जरी की पूरी टीम, एनेस्थीसिया की पूरी टीम इस काम में जुटी हुई थी. अंगदान की इस मुहिम को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुसार ज्यादा से ज्यादा प्रमोट कर रहे हैं. उन्होंने सभी अंगदान करने वालों को नमन करते हुए बताया कि झालावाड़ से जयपुर तक यदि ग्रीन कॉरिडोर बनाते तो भी 4 से 6 घंटे में ऑर्गन ट्रांसप्लांट नहीं किए जा सकते थे, इसलिए पहली बार अंग को एयरलिफ्ट किया गया.
एयरलिफ्ट में सहयोगी बनी हेलीकॉप्टर संचालक संस्थान एवन के एमडी सोहन सिंह नाथावत ने बताया कि राजस्थान में पहली बार ऑर्गन को एयरलिफ्ट किया गया है. झालावाड़ से जयपुर और जयपुर से जोधपुर ऑर्गन ले जाए गए हैं. हमेशा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अंग ट्रांसफर किए जाते हैं, लेकिन उसमें काफी समय लगता है और पब्लिक को यातायात से जुड़ी कई परेशानी होती है. इसलिए पहली बार प्रशासन ने हेलीकॉप्टर एयर एंबुलेंस से अंग ट्रांसफर किए हैं. झालावाड़ से 10:15 पर हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और 11:30 पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के मैदान में लैंड किया. यहां से लिवर और एक किडनी को लेकर 1 घंटा 15 मिनट में जोधपुर एम्स पहुंचे.