हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में रिटायर्ड टीचर के घर चोरों का धावा, 30 लाख रुपए के गहने कर लिए चोरी - JEWELLERY STOLEN IN PUNHANA

नूंह जिले में 30 लाख रुपए के गहने की चोरी के मामले में पुन्हाना सिटी चौकी की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Jewellery stolen in Punhana
हरियाणा में रिटायर्ड टीचर के घर चोरों का धावा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2024, 8:57 PM IST

नूंहः जिले के पुन्हाना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक रिटायर्ड शिक्षक के घर से 30 लाख रुपए के गहने की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित के अनुसार चोरी की घटना 13 दिसंबर के बाद हुई है. गहने गायब होने के बारे में जैसे ही पता चला तो पुलिस को जानकारी दी. इस पर पुन्हाना सिटी चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

13 दिसंबर के बाग हुई है चोरीःपुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर-10 निवासी मोहम्मद फारुख ने बताया है कि घर पर उनकी पत्नी और परिवारजनों ने गहने रखे हुए थे. 13 दिसंबर की शाम को उन्होंने गहने देखे थे. इसके बाद वे किसी काम से दिल्ली चले गए थे. घर पर उनकी पत्नी मौजूद थी. पत्नी ने किसी काम से बॉक्स पलंग का बेड खोला तो वहां पर गहने नहीं थे. पत्नी ने इसकी जानकारी मुझे फोन पर दी.

पुन्हाना में 30 लाख रुपए के गहने की चोरी (Etv Bharat)

पत्नी ने फोन पर दी चोरी की जानकारीःमोहम्मद फारुख ने बताया कि जानकारी के बाद घर वापस आने पर मैंने पुलिस को जानकारी दी. शिकायत में उन्होंने बताया कि सोने के 4 हार, 8 कान की बाली, 11 अंगूठी, 4 पायल, एक चेन के अलावा चांदी की 4 पायल और 2 पैरों के कड़े बेड में रखे हुए थे. चोरी हुए जेवर की अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन नहीं मिल पाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

पुलिस कर रही है जांचःमामले में पुन्हाना सिटी चौकी इंचार्ज संजीत कुमार ने कहा कि घर के दरवाजे के हैंडल और बेड से फिंगर प्रिंट लिए गए हैं. पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही आरोपी की पहचान कर चोरी किए गए गहनों को बरामद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

हरियाणा में लगातार क्यों आ रहे भूकंप के झटके, मंडरा रहा है बड़ा ख़तरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट ? - WHY EARTHQUAKE COMING IN HARYANA

ABOUT THE AUTHOR

...view details