नूंहः जिले के पुन्हाना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक रिटायर्ड शिक्षक के घर से 30 लाख रुपए के गहने की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित के अनुसार चोरी की घटना 13 दिसंबर के बाद हुई है. गहने गायब होने के बारे में जैसे ही पता चला तो पुलिस को जानकारी दी. इस पर पुन्हाना सिटी चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
13 दिसंबर के बाग हुई है चोरीःपुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर-10 निवासी मोहम्मद फारुख ने बताया है कि घर पर उनकी पत्नी और परिवारजनों ने गहने रखे हुए थे. 13 दिसंबर की शाम को उन्होंने गहने देखे थे. इसके बाद वे किसी काम से दिल्ली चले गए थे. घर पर उनकी पत्नी मौजूद थी. पत्नी ने किसी काम से बॉक्स पलंग का बेड खोला तो वहां पर गहने नहीं थे. पत्नी ने इसकी जानकारी मुझे फोन पर दी.
पत्नी ने फोन पर दी चोरी की जानकारीःमोहम्मद फारुख ने बताया कि जानकारी के बाद घर वापस आने पर मैंने पुलिस को जानकारी दी. शिकायत में उन्होंने बताया कि सोने के 4 हार, 8 कान की बाली, 11 अंगूठी, 4 पायल, एक चेन के अलावा चांदी की 4 पायल और 2 पैरों के कड़े बेड में रखे हुए थे. चोरी हुए जेवर की अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन नहीं मिल पाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.