मोतिहारी:पूर्वी चंपारणजिला के कोटवा थाना क्षेत्र में मंगलवार के अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान में शटर काटकर भीषण चोरी की है. ज्वेलरी और नगदी समेत लगभग 50 लाख की चोरी हुई है.
मोतिहारी में 50 लाख की लूट:इस दौरान स्थानीय चौकीदार और ग्रामीण जब पहुंचे, तो चोरों ने फायरिंग कर दी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
ज्वेलरी शॉप से चार की संख्या में आए बदमाशों ने की चोरी: पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार कोटवा चौक पर स्थित श्री लक्ष्मी साहेब ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
"दुकान से लगभग चालीस से पचास लाख की लूट हुई है. बदमाशों ने 170 ग्राम नया सोना,लोगों के गिरवी रखे गए लगभग 20 लाख के सोना और चांदी के ज्वेलरी के अलावा तिजोरी से 5 लाख 80 हजार की लूट की है. बदमाशों ने इस दौरान फायरिंग भी की है."- साहेब कुमार साह, पीड़ित दुकानदार
दुकान का शटर तोड़कर चोरी:अहले सुबह लगभग 3:30 बजे पहुंचे चार की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने पहले दुकान का शटर तोड़ा और दुकान में चोरी शुरू कर दी. बदमाश दुकान के सामानों पर हाथ साफ कर रहे थे. उसी दोरान स्थानीय चौकीदार और ग्रामीण पहुंच गए.