भिवाड़ी में ज्वेलर से लूट व हत्या का मामला: व्यापारियों ने दिया धरना (Video ETV Bharat Bhiwadi) खैरथल/अलवर: भिवाड़ी में शुक्रवार शाम को ज्वेलर की दुकान में लूट और हत्या के मामले में शनिवार को वहां के व्यापारियों ने धरना देकर जाम लगा दिया. भिवाड़ी की पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी मौके पर पहुंची और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारियों की मांग थी कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा. तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ भी धरना स्थल पहुंचे और पूरे मामले के बारे में वार्ता करने लगे, लेकिन नाराज व्यापारियों ने उन्हें खरी खरी सुनाई. इधर, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा भी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बधाया तथा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
भिवाड़ी ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि व्यापारियों ने विधायक बालकनाथ के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि बदमाश सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, पुलिस प्रशासन कहां है?. आखिर व्यापारी और आम आदमी क्या करे? विधायक ने व्यापारियों से कहा कि बदमाशों के जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. व्यापारियों ने तिजारा विधायक महंत बाबा बालकनाथ को चुनाव में जनता से किए गए वायदों को भी याद दिलाया.
पढ़ें: भिवाड़ी में ज्वेलर्स शोरूम में फायरिंग, इलाज के दौरान मालिक की मौत, 2 की हालत गंभीर
मृतक ज्वेलर का कराया पोस्टमार्टम:भिवाड़ी के एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए 22 टीमें गठित की गई हैं. पुलिस की ये टीमें लगातार राजस्थान और हरियाणा क्षेत्र में दबिश दे रही है. उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे व्यापारियों से बातचीत चल रही है. उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. ज्वेलर्स शोरूम मालिक के शव का पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. बाद में शव परिजनों को सौंप दिया.
अलवर में भी दिया धरना:भिवाड़ी में ज्वेलर की हत्या और लूट की घटना को लेकर व्यापारियों एवं शहरवासियों में रोष व्याप्त है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक महंत बालकनाथ योगी शहरवासियों के साथ समतल चौक पर धरने पर बैठे हैं. जयपुर रेंज आईजी अनिल टाक ने क्षेत्रीय विधायक एवं व्यापारियों से समझाइश की, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की 22 टीमें राजस्थान व हरियाणा में दबिश दे रही हैं, हालांकि पुलिस के हाथ अभी सफलता नहीं लग पाई है. इधर, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा भी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया तथा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें: भिवाड़ी में ज्वेलर की हत्या पर विपक्ष हमलावर, गहलोत-पायलट ने एक स्वर में की निंदा
पूर्व विधायक संदीप बोले-भिवाड़ी बना अपराध का गढ़: भिवाड़ी पहुंचे तिजारा के पूर्व विधायक संदीप यादव ने कहा कि भिवाड़ी में ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती की घटना व मालिक जयसिंह की हत्या दु:खद है. उन्होंने कहा कि भिवाड़ी अपराध का गढ़ बन चुका है. यहां हर दिन मर्डर, चेन स्नेचिंग, लूटपाट, गोतस्करी आदि की घटनाएं हो रही हैं. सरकार, प्रशासन नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही.