जहानाबाद: बिहार में जहानाबाद लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन की ओर से स्थानीय सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी को जेडीयू ने फिर से प्रत्याशी बनाया है लेकिन इस बार उनका जगह-जगह पर विरोध हो रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद एक गांव में वोट मांगने के लिए गए हैं. जैसे ही गांव के लोगों को यह पता चला कि सांसद वोट मांगने आए हैं, वैसे ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और उनका विरोध शुरू कर दिया.
लोगों ने सुनाई सांसद को खरी-खोटी: वहीं खड़ें कुछ युवा कहते हैं कि "नीतीश सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया. शिक्षक भर्ती में दूसरे राज्य को मौका देकर बड़ी संख्या में वहां के लोगों की भर्ती कर दी गई. वोट बिहार के लोग देते हैं और सरकार नौकरी झारखंड के लोगों को देती है, ये नहीं चलेगा." कई मुद्दो को लेकर जनता द्वारा सांसद को खरी-खोटी सुनाई गई. सांसद चुपचाप उनकी बातें सुनते नजप आएं. यह वीडियो काको थाना क्षेत्र के हाजिसराय गांव का बताया जा रहा है, इसके पहले भी संसद को कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा है.