बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में नदी किनारे अतिक्रमण कर बना रहे थे मकान, प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर की कार्रवाई - जहानाबाद में चला बुलडोजर

Encroachment In Jehanabad: जहानाबाद में नदी के पास मौजूद जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसकी शिकायत मिलते ही प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने कई मकानों को ध्वस्त कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 7:15 PM IST

जहानाबाद: बिहार में अवैध अतिक्रमण धारकों पर पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद से सामने आ रहा है. जहां प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है. इसमें करीब 52 लोगों को चिन्हित कर उनके मकान को ध्वस्त कर दिया गया है.

अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर रहे:मिली जानकारी के अनुसार, दरधा नदी के पास मौजूद जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा था. ऐसे में किसी ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन को दी. जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया और इसकी जांच कराई.

52 लोगों को चिन्हित किया:बताया जा रहा कि जांच के दौरान 52 लोगों को चिन्हित किया गया है. अंचलाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की सहयोग से जाफरगंज मोहल्ले में अतिक्रमण हटाया गया है. जहां कई मकानों को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया है.

"यह सरकारी जमीन है, यहां से अतिक्रमण हटाने के लिए इन लोगों को पहले ही नोटिस दिया गया था. लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी इन लोगों द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया. जिसके बाद यहां प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया है." - संजय कुमार, अंचलाधिकारी, जहानाबाद

जमीन उपलब्ध कराने के बाद हटाया जाएगा:अंचलाधिकारी ने बताया कि जो लोग भी नदी के पास वाले जमीन पर अतिक्रमण किए हुए हैं. उनको जल्द से जल्द खाली कराया जा रहा है. इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उनको अभी नहीं हटाया जाएगा. जमीन उपलब्ध कराने के बाद उन्हें खाली कराया जाएगा.

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला अभियान:उन्होंने कहा कि इस बीच यहां कई लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बना लिया है. प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद भी अतिक्रमणधारी कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. हमने सभी जगह सर्वे कराया है. जो लोग सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए हुए हैं उन्हें प्रशासन जल्द से जल्द खाली कराएगा.

इसे भी पढ़े- बगहा में RoB निर्माण में बाधक बन रहे 53 घरों पर चला बुलडोजर, मकान को किया गया ध्वस्त, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details