वैशाली: विश्व को गणतंत्र के पाठ पढ़ाने वाली वैशाली को एक बार फिर गौरान्वित होने का मौका मिला है. वैशाली के हाजीपुर के रहने वाले 16 वर्षीय पाणिनि ने जेईई मेनमें बिहार टॉप किया है. ऑल इंडिया रैंकिंग में उनका 23वां पोजीशन है.
जेईई मेन में बिहार टॉपर बने पाणिनि: पाणिनि की सफलता से उनके घर में खुशी का माहौल है. वहीं पाणिनि के पिता संजय कुमार शर्मा ने बताया कि बेटा अपने इस रिजल्ट से उतना संतुष्ट नहीं हैं. उसकी इच्छा इंडिया में टॉप रैंक लाने की थी. हाजीपुर निवासी संजय कुमार शर्मा और निभा कुमारी के पुत्र पानी ने अपनी 99.9942 परसेंटाइल के शानदार प्रदर्शन से अपने संस्थान और राज्य का नाम रोशन किया है.
शिक्षक परिवार से आते हैं पाणिनि: पाणिनि एक शिक्षक परिवार से है. उनके पिता संजय कुमार शर्मा लालगंज रोड स्थित हायर सेकेंडरी मीणापुर राई स्कूल में प्रिंसिपल और मां निभा कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापताड़ भगवानपुर में शिक्षिका हैं. पाणिनि परिवार में इकलौते बेटे हैं. कक्षा 6 से हाजीपुर के निजी स्कूल में सुमित सर के मार्गदर्शन में पाणिनि अध्ययनरत रहा है.
पढ़ाई में माता-पिता की अहम भूमिका: जेईई मेन में बिहार टॉपर बने पाणिनि ने 2023 में सीबीएसई से मैट्रिक का बोर्ड दिया था जिसमें 98% नंबर आया था. अभी 2025 में 10 प्लस टू का एग्जाम देना बाकी है. पाणिनि एक भाई और एक बहन है उनकी बहन मेधावी बड़ी है जो बीटेक कोर ब्रांच में सेकंड ईयर की छात्रा है. पाणिनि की मां निभा कुमारी खुद हिस्ट्री की टीचर हैं. मैट्रिक तक उन्होंने अपने बेटे को पढ़ाया. जबकि पाणिनि के पिता केमिस्ट्री टीचर हैं. उन्होंने भी अपने बेटे की पढ़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
'रिजल्ट से खुश नहीं पाणिनि':पाणिनि की मां निभा कुमारी ने बताया कि बहुत खुशी की बात है उसने अच्छा किया है. रिजल्ट के कुछ और अच्छा होने की उम्मीद थी लेकिन जो हुआ वह बहुत अच्छा हुआ. हम लोग के लिए अच्छा है लेकिन पाणिनि संतुष्ट नहीं है. वह कुछ और चाहता था. वह बिहार टॉपर है. उसको था कि वह इंडिया टॉपर बने. ओलंपियाड में वह इंडिया का टॉपर था.