देहरादून: उत्तराखंड के पांच शहरों समेत देशभर के 331 शहरों में आज से JEE mains परीक्षा की शुरुआत हो गई. उत्तराखंड में 5 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि देशभर में 13 लाख युवाओं ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
न केवल भारत बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी JEE mains परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित हुए हैं. भारत में 331 शहरों में इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं. उत्तराखंड के भी पांच शहरों में परीक्षा केंद्र बने हैं. इसमें देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की, पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा शामिल हैं.
जेईई मेंस की परीक्षा के लिए उत्तराखंड में हजारों युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. उधर देश में करीब 13 लाख युवा इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. JEE mains परीक्षा की आज से शुरुआत हो गई. ये परीक्षा देशभर के अलावा देश के बाहर कुछ देशों के शहरों में भी आयोजित की जा रही है. इसमें 22 जनवरी से 29 जनवरी तक कुल 10 पालियों में परीक्षा करवाई जाएगी. यानी 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को BE और BTech के लिए 10 पालियों में परीक्षा होगी, जिसमें पहली पाली में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक परीक्षा होनी है. इसके अलावा इन दिनों में दूसरी पाली में दिन में तीन बजे से 6 बजे तक परीक्षा होगी.
इसके अलावा JEE mains में BArch और B planinge के लिए भी परीक्षा होनी है, जिसके लिए 30 जनवरी को दूसरी पाली में तैयारी की गई है. यानी यह परीक्षा केवल एक पाली में ही हो जाएगी. दिन में 3:00 से लेकर 6:00 तक इस परीक्षा को करवाया जाएगा.