उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 5 शहरों में आज से JEE mains की परीक्षा शुरू, इस बात का अभ्यर्थी रखें ध्यान, वरना होगी मुश्किल - JEE MAINS EXAM

देश भर में सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा यानी JEE mains के एग्जाम आज से शुरू हो गए हैं.

Etv Bharat
फाइल फोटो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 1:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पांच शहरों समेत देशभर के 331 शहरों में आज से JEE mains परीक्षा की शुरुआत हो गई. उत्तराखंड में 5 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि देशभर में 13 लाख युवाओं ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

न केवल भारत बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी JEE mains परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित हुए हैं. भारत में 331 शहरों में इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं. उत्तराखंड के भी पांच शहरों में परीक्षा केंद्र बने हैं. इसमें देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की, पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा शामिल हैं.

जेईई मेंस की परीक्षा के लिए उत्तराखंड में हजारों युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. उधर देश में करीब 13 लाख युवा इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. JEE mains परीक्षा की आज से शुरुआत हो गई. ये परीक्षा देशभर के अलावा देश के बाहर कुछ देशों के शहरों में भी आयोजित की जा रही है. इसमें 22 जनवरी से 29 जनवरी तक कुल 10 पालियों में परीक्षा करवाई जाएगी. यानी 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को BE और BTech के लिए 10 पालियों में परीक्षा होगी, जिसमें पहली पाली में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक परीक्षा होनी है. इसके अलावा इन दिनों में दूसरी पाली में दिन में तीन बजे से 6 बजे तक परीक्षा होगी.

इसके अलावा JEE mains में BArch और B planinge के लिए भी परीक्षा होनी है, जिसके लिए 30 जनवरी को दूसरी पाली में तैयारी की गई है. यानी यह परीक्षा केवल एक पाली में ही हो जाएगी. दिन में 3:00 से लेकर 6:00 तक इस परीक्षा को करवाया जाएगा.

परीक्षा केंद्र में आने वाले अभ्यर्थियों को कुछ बातों का ख्याल भी रखना होगा, जिसके लिए एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं, जिसका पालन विभिन्न केंद्रों पर करवाया जाएगा. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में आधे घंटे से पहले पहुंचना होगा. क्योंकि सुबह 9:00 से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 7 से 8:30 तक के प्रवेश मिल पाएगा.

इसी तरह दिन में 3:00 बजे से होने वाली परीक्षा के लिए दिन में 1:00 से 2:30 तक ही अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा. जेईई मेंस परीक्षा के लिए जरूरी सामान को ही परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति दी जाएगी, जिन अभ्यर्थियों ने आधार से आवेदन नहीं किया होगा, उन्हें घोषणा पत्र भी देना होगा. एडमिट कार्ड के साथ ही फोटो और डिक्लेरेशन फॉर्म भी परीक्षार्थी को लाने होंगे.

बता दें कि परीक्षा में तीन पेपर करवाए जाते हैं, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ शामिल हैं. इस परीक्षा में 90 प्रश्न 3 घंटे में करने होते हैं और इन अलग-अलग विषयों के 30-30 प्रश्न परीक्षा में आते हैं. परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए NTA की वेबसाइट पर समय-समय पर जानकारी दी जा रही है. परीक्षा के सेशन वन के लिए पूर्व में ही एडमिट कार्ड उपलब्ध करवा दिए गए थे, जबकि 30 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए भी जल्दी एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए जाएंगे.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details