राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: JEE MAIN 2025: NTA ने जारी की एडवायजरी, इस वजह से अब नहीं अटकेगा आवेदन - JEE MAIN 2025

कैंडिडेट का नाम आधार में अलग होने पर आवेदन में आ रही है परेशानी को लेकर NTA ने एडवायजरी जारी की है.

JEE MAIN 2025
JEE MAIN 2025 (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 9:11 PM IST

कोटा :देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) के पहले जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया चल रही है. बीते 8 दिनों में 2 लाख 50 हजार से अधिक कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की लास्ट डेट 22 नवंबर है. ऐसे में अभी बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स सामने आ रहे हैं, जिनमें खासकर महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य बोर्ड से हैं. इनका नाम व आधार कार्ड में दिए गए नाम में मिलान ना होने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे है, क्योंकि इस साल आवेदन में आईडेंटिटी प्रूफ में मांगे गए आधार नंबर को आवेदन में कैंडिडेट के नाम से लिंक कर दिया गया है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कैंडिडेट गलत आधार नंबर फिल करके स्वयं का नाम सही फिल करता है तो आवेदन पूरा ही नहीं होता है. कैंडिडेट गलत नाम फिल करके सही आधार नंबर फिल करता है तो भी आवेदन पूरा नहीं हो पा रहा है.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: JEE MAIN 2025: इस बार बनेगा कैंडीडेट्स की संख्या का रिकॉर्ड, JEE ADVANCED में एक और चांस से बढ़ेगी संख्या

अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए ने इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है कि अब ऐसे कैंडिडेट जिनके स्वयं के नाम व आधार कार्ड में नाम में मिलान न होने पर भी आवेदन कर सकेंगे. ये सभी कैंडिडेट आवेदन के दौरान आधार नंबर वाले कॉलम में आधार नंबर फिल करके खुले पॉपअप विंडो पर क्लिक कर अपने आधार कार्ड पर लिखे नाम के अनुसार नाम लिखकर अब आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन 2025 के पहले सेशन की परीक्षा 22 से 31 जनवरी और दूसरे सेशन की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल के बीच आयोजित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details