कोटा :देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) की शुरुआत बुधवार से हो गई है. कोटा में चार परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम शुरू हुआ. सुबह की पारी में 9 से 12 बजे तक एग्जाम होना है, लेकिन नियमों के अनुसार 8:30 तक ही कैंडिडेट्स को एंट्री दी गई. इसके बाद एक भी कैंडिडेट को एग्जाम देने के लिए नहीं अंदर प्रवेश दिया गया. इस दौरान कुछ कैंडिडेट को प्रतिबंधित चीजों के साथ केंद्र पर उपस्थित होने पर परेशानी का सामना करना पड़ा.
परीक्षा केंद्र के पास केंद्र के स्टाफ के अलावा पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई थी. परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों को भी खड़ा नहीं होने दिया गया. जैसे ही परीक्षार्थियों की एंट्री बंद हुई, मेटल डिटेक्टर से उनकी गहन तलाशी ली गई. एआई बेस्ड कैमरे के जरिए दिल्ली से हो रही मॉनिटरिंग के चलते अभिभावकों को भी पुलिस और परीक्षा केंद्र के सिक्योरिटी स्टाफ ने हटा दिया.
जेईई मेन 2025 की शुरुआत (ETV Bharat Kota) कैंडिडेट्स को केवल ओरिजिनल आईडी प्रूफ, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की बोतल के साथ प्रवेश दिया गया, जबकि शेष सभी आइटमों को बैन किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, जोमेक्ट्रि बॉक्स, पर्स, स्टेशनरी, मोबाइल फोन, ईयर फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल साथ लाने की अनुमति नहीं दी गई. मोटे सोल के जूते, मैटेलिक या बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं दी गई.
पढ़ें.JEE MAIN 2025:JEE MAIN 2025: नए पैटर्न से होगी परीक्षा, इस बार परफेक्ट स्कोर बनाना चुनौती
मैटेलिक आइटम को लेकर उठानी पड़ी परेशानी :इस दौरान कुछ कैंडिडेट्स गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे थे, जिन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा और पूरी जांच के बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया. बाद में दोबारा जांच उन्हें करवानी पड़ी. कुछ कैंडिडेट गले में माला या डोरी पहनकर पहुंचे थे. इसके अलावा हाथ में ब्रेसलेट थे. कुछ के सर्दी के कपड़ों में मेटल के बटन या फिर चेन थी, जिन्हे उन्हें खोलना पड़ा.
कई कैंडिडेट मामला पहन कर पहुंचे थे (ETV Bharat Kota) दूसरी तरफ कुछ गर्ल्स कैंडिडेट इयररिंग्स और नोज पिन पहन कर पहुंची थी, जिन्हें भी खोलना पड़ा. कई कैंडिडेट ऐसे थे जो फोटो लेकर भी नहीं आए थे, इन्हें भी लाइन से बाहर निकाल दिया गया. कुछ के पास ओरिजिनल आईडी भी नहीं थी, पहले से ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी. यह कैंडिडेट इंस्ट्रक्शन पढ़कर नहीं पहुंचे थे, जिन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा.
रुद्राक्ष पहन कर पहुंचा था छात्र (ETV Bharat Kota) कोटा समेत देश के 331 शहरों में परीक्षा आयोजित की जा रही है और 6 दिन होने वाली परीक्षा में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B Tech), बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B Arch) और बैचलर ऑफ प्लानिंग (B-Planning) के एग्जाम होने हैं. यह परीक्षा 30 जनवरी तक चलनी है, जिसमें शुरुआत की 10 शिफ्ट यानी 5 दिन में बीटेक और बीई की परीक्षा होनी है, जबकि अंतिम दिन 30 जनवरी को एक शिफ्ट में होगी.