राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE ADVANCED 2025: तीन से वापस दो अटेंप्ट करने का स्टूडेंट्स जता रहे विरोध, सोशल मीडिया पर छेड़ा #Restore3rdAttempt अभियान

JEE MAIN 2025 के तीन अटेंप्ट को कम करके दो करने के फैसले पर छात्रों ने सोशल मीडिया पर विरोध अभियान छेड़ दिया है.

JEE ADVANCED 2025
जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 8:06 AM IST

कोटा: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE MAIN 2025) की पात्रता में जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) ने दोबारा बदलाव किया है. पहले परीक्षा के अटेम्प्ट को बढ़ाते हुए 5 नवम्बर को तीन कर दिया था, लेकिन 13 दिन में 18 नवम्बर को इसमें बदलाव किया. जिसके बाद वापस दो अटेम्प्ट कर दिए. इसके जरिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में प्रवेश मिलता है. अटेम्प्ट कम करने का छात्र विरोध कर रहे हैं. बड़ी संख्या में स्टूडेंट, टीचर्स और उनके पैरेंट्स ने सोशल मीडिया पर #Restore3rdAttempt अभियान छेड़ दिया है. शिक्षा मंत्रालय और आईआईटी के डायरेक्टर्स को बड़ी संख्या में ई-मेल भेजे गए हैं.

अथॉरिटीज सरकार तक पहुंचाएं जायज मांग: स्टूडेंट अभियान के तहत उच्च अधिकारियों और अथॉरिटीज को मेल कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपनी मांग को उठा रहे हैं. यहां तक की स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को ज्ञापन देने के लिए भी भेजा जा रहा है. अभियान में जुड़े प्रदीप रावत ने एक्स पर लिखा कि छात्रों और उनके वास्तविक मुद्दों को अधिकारी हमेशा नजरअंदाज करते हैं. यह नीट और जेईई दोनों में होता है. अधिकारियों और अथॉरिटीज से उम्मीद कर रहे है कि स्टूडेंट की जायज मांग व फीडबैक को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

पढ़ें:Rajasthan: JEE MAIN 2025: इस बार बनेगा कैंडीडेट्स की संख्या का रिकॉर्ड, JEE ADVANCED में एक और चांस से बढ़ेगी संख्या

सरकार ने उम्मीद तोड़ने का काम किया: एक छात्र अंकित सिंह ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि छात्रों की उम्मीद तोड़ने जैसा काम यह किया गया है. पहले उन्हें तीन प्रयासों की अनुमति दी गई. इसके बाद अब बिना किसी स्पष्टीकरण के दो प्रयास तक सीमित किया गया है. अचानक परिवर्तन ने उनकी आशाओं और सपनों को कुचल दिया है. यह फैसला क्यों पलटा गया? यह भी पारदर्शिता से सरकार को बताना चाहिए.

Last Updated : Nov 22, 2024, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details