कोटा: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE MAIN 2025) की पात्रता में जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) ने दोबारा बदलाव किया है. पहले परीक्षा के अटेम्प्ट को बढ़ाते हुए 5 नवम्बर को तीन कर दिया था, लेकिन 13 दिन में 18 नवम्बर को इसमें बदलाव किया. जिसके बाद वापस दो अटेम्प्ट कर दिए. इसके जरिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में प्रवेश मिलता है. अटेम्प्ट कम करने का छात्र विरोध कर रहे हैं. बड़ी संख्या में स्टूडेंट, टीचर्स और उनके पैरेंट्स ने सोशल मीडिया पर #Restore3rdAttempt अभियान छेड़ दिया है. शिक्षा मंत्रालय और आईआईटी के डायरेक्टर्स को बड़ी संख्या में ई-मेल भेजे गए हैं.
अथॉरिटीज सरकार तक पहुंचाएं जायज मांग: स्टूडेंट अभियान के तहत उच्च अधिकारियों और अथॉरिटीज को मेल कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपनी मांग को उठा रहे हैं. यहां तक की स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को ज्ञापन देने के लिए भी भेजा जा रहा है. अभियान में जुड़े प्रदीप रावत ने एक्स पर लिखा कि छात्रों और उनके वास्तविक मुद्दों को अधिकारी हमेशा नजरअंदाज करते हैं. यह नीट और जेईई दोनों में होता है. अधिकारियों और अथॉरिटीज से उम्मीद कर रहे है कि स्टूडेंट की जायज मांग व फीडबैक को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.