कोटा.प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया. आईआईटी मद्रास की ओर से जारी परिणामों के साथ फाइनल आंसर की के आधार पर आल इंडिया रैंक जारी की गई. जेईई एडवांस्ड के नतीजों में एक बार फिर कोटा चमका है. कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट वेद लाहोटी ने आल इंडिया टॉप किया है. आईआईटी जेईई के 64 वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सर्वाधिक पर्सेन्ट स्कोर प्राप्त करने का इतिहास रचा है. इसके साथ रैंक 4 पर रिदम केड़िया व रैंक 6 पर राजदीप मिश्रा भी रहे हैं. कोटा की कोचिंग संस्थान की ही राजकोट ब्रांच से रैंक 7 पर द्विजा पटेल आई हैं. वे ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर भी रही हैं.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि वेद लाहोटी एवं द्विजा पटेल को आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर ने फोन कर सफलता के लिए बधाई दी. परिणाम जारी होने के साथ ही कॅरियर सिटी कोटा में जोश और उत्साह का माहौल है. संस्थान में वेद लाहौटी व अन्य टॉप रैंकर्स तथा उनके परिजनों का अभिनंदन किया गया. निजी कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि एक बार फिर कोटा ने श्रेष्ठता में विश्वास रखा है. श्रेष्ठ माहौल, श्रेष्ठ फैकल्टीज के साथ स्टूडेंट्स के साथ का नतीजा ही श्रेष्ठ परिणाम होते हैं.