उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के सख्ती के बाद मैनहोल में गिरने से मासूम की मौत के मामले में जेई-एमडी सस्पेंड - Child Dies After Falling in Manhole

जानकीपुरम क्षेत्र के एक खुले मैनहोल में गिर कर आठ साल के बच्चे की मौत (Child Dies After Falling in Manhole) के मामले में हाई कोर्ट की सख्ती के बाद जेई-एमडी को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं प्रमुख सचिव ने प्रदेशभर में खुले मैनहोल बंद करने का अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 6:16 PM IST

लखनऊ:जानकीपुरम में बीते दिनों मासूम शाहरुख की मैनहोल में गिरने से मौत हो गयी थी. इस मामले में हाईकोर्ट के सख्त तेवर अख्तियार करने के बाद कार्रीवाई का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने जेई गया प्रसाद सिंह व जीएम शशि गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही प्रमुख सचिव ने आदेश किया है कि सूबेभर में 27 अप्रैल से सीवर लाइन के ढक्कन चेक करने का अभियान चलेगा.

बता दें, जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-7 में मंगलवार को आठ साल के शाहरुख की खुले मैनहोल में गिरकर मौत हो गई थी. इस मामले में अवर अभियंता जलकल विभाग की ओर से जानकीपुरम थाने में कार्यदाई संस्था के सुपरवाइजर और जेई के खिलाफ लापरवाही की एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके अलावा नगर आयुक्त ने इस मामले में जांच कमेटी गठित की थी. घटना के दूसरे दिन ही हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त और नगर आयुक्त से जवाब तलब किया था.


हाई कोर्ट के सख्त तेवर के बाद जागे अधिकारी :जांच कमेटी ने तीन दिन में जांच पूरी कर नगर आयुक्त को गुरुवार को सौंपी थी. नगर आयुक्त ने रिपोर्ट शासन को सौंपी, जिसमें जेई, सुपरवाइजर, कार्यदायी संस्था के साथ-साथ एक्सईएन को जिम्मेदार ठहराया गया था. उस रिपोर्ट के आधार पर शासन ने जेई, सुपरवाइजर और जीएम को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं हाई कोर्ट के इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने के बाद मंडलायुक्त रोशन जैकब ने जलकल विभाग को निर्देश दिए थे कि शहरभर के सीवर मैनहोल चेक किए जाएं और तत्काल बंद कराए जाएं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में दुखद हादसा : आर्मी अफसर के मासूम बेटे को रौंद कर भाग निकला रोडवेज बस चालक, पत्नी और बेटी घायल

यह भी पढ़ें : कुत्ते के काटने से बेटे को गंवाने वाले पिता की गुहार...बेटी का इलाज नहीं कर रहे डॉक्टर, जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details