लखनऊ:जानकीपुरम में बीते दिनों मासूम शाहरुख की मैनहोल में गिरने से मौत हो गयी थी. इस मामले में हाईकोर्ट के सख्त तेवर अख्तियार करने के बाद कार्रीवाई का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने जेई गया प्रसाद सिंह व जीएम शशि गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही प्रमुख सचिव ने आदेश किया है कि सूबेभर में 27 अप्रैल से सीवर लाइन के ढक्कन चेक करने का अभियान चलेगा.
बता दें, जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-7 में मंगलवार को आठ साल के शाहरुख की खुले मैनहोल में गिरकर मौत हो गई थी. इस मामले में अवर अभियंता जलकल विभाग की ओर से जानकीपुरम थाने में कार्यदाई संस्था के सुपरवाइजर और जेई के खिलाफ लापरवाही की एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके अलावा नगर आयुक्त ने इस मामले में जांच कमेटी गठित की थी. घटना के दूसरे दिन ही हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त और नगर आयुक्त से जवाब तलब किया था.