बरेलीः एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ सुभाष नगर थाने में गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है. जेई और लाइनमैन ने शिकायतकर्ता से कानूनी कारवाही का डर दिखाकर रिश्वत की मांग कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के नवजीवन अपार्टमेंट में रहने वाले परमजीत सिंह ने नया मकान लिया है. जिसमें आजकल कुछ काम कराया जा रहा है. लेकिन परमजीत के घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है. इसलिए उन्होंने पड़ोस में रहने वाले के घर से बिजली की सप्लाई लेकर काम करा रहे थे. इसकी सूचना पर सुभाष नगर सब स्टेशन के जेई सूरज लाल गुप्ता और लाइन मैन नरेंद्र सिंह रावत ने मौके पर पहुंच कर कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. परमजीत ने बताया कि उसने उस वक्त पैसे नहीं दिये और इसकी शिकायत बरेली की एंटी करप्शन टीम से कर दी.
शिकायतकर्ता परमजीत की शिकायत पर पहले एंटी करप्शन की टीम ने अपने स्तर से जांच कराई. शिकायत सही पाए जाने के बाद शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछा कर पांच हजार रुपए लेते बिजली विभाग के जेई सूरज लाल गुप्ता और लाइनमैन नरेंद्र सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन विभाग के रामलाल पांडे बताया कि एक शिकायत के आधार पर बिजली विभाग के जेई और लाइन मैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ सुभाष नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.