समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट की जंग काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. एनडीए सीट बंटवारे में यह सीट चिराग पासवान के खाते में गई है. फिलहाल इस सीट पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) का कब्जा है. वहीं समस्तीपुर से जदयू भी एंट्री करने की फिराक में है. नीतीश कुमार के मंत्री महेश्वर हजारी अपने बेटे को यहां चुनाव लड़ाना चाहते हैं.
दोनों सीटों से जदयू दूर: बता दें कि समस्तीपुर की दोनों लोकसभा सीट समस्तीपुर (सु) व उजियारपुर को लेकर फैसला हो गया है. उजियारपुर सीट एक बार फिर बीजेपी के पाले में गयी है. वहीं समस्तीपुर सुरक्षित सीट लोजपा(आर) को दिया गया है. वैसे उजियारपुर सीट पर बीजेपी ने तीसरी बार केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के नाम का ऐलान कर दिया है.
महेश्वर हजारी बेटे के लिए चाहते हैं सीट :वहीं समस्तीपुर सुरक्षित सीट से कौन चुनावी ताल ठोंकेगा, इसपर अभी लोजपा(आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने खुलासा नहीं किया है. बहरहाल कयास कई नामों को लेकर है. वहीं बिहार सरकार के मंत्री व पासवान परिवार के करीबी महेश्वर हजारी के परिवार व चिराग पासवान के साथ वायरल तस्वीर के बाद अलग ही सियासी चर्चा जोर पकड़ रही है.
पार्टी ने साधी चुप्पी:दरसअल जिला जदयू सूत्रों की मानें तो , महेश्वर हजारी समस्तीपुर सुरक्षित सीट से अपने बेटे सन्नी हजारी को लोजपा(आर) के टिकट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं. वहीं जदयू के कई बड़े दिगज्ज इसको लेकर चिराग पासवान के पास पैरवी में भी लगे हैं. वैसे क्या जदयू की कोशिश बैकडोर से इस सीट पर एंट्री की है, इस सवाल पर पार्टी की ओर से कुछ भी कहने से परहेज किया जा रहा है.