बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर लोकसभा सीट पर पिछले दरवाजे से एंट्री की कोशिश में JDU! चिराग पासवान तय करेंगे उम्मीदवार - JDU entry through backdoor

Samastipur Lok Sabha Seat : समस्तीपुर जिले की दोनों लोकसभा सीट से जदयू फिर दरकिनार हो गया है, लेकिन पार्टी वहां बैकडोर से एंट्री की कोशिश में है. दरअसल जदयू के बड़े नेता व बिहार सरकार में मंत्री अपने बेटे को लोजपा(आर) के टिकट पर चुनाव लड़ाने के जुगाड़ में लगे हैं. वहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो जदयू के बड़े दिगज्ज भी इसको लेकर पैरवी में जुटे हैं.

समस्तीपुर लोकसभा सीट पर पिछले दरवाजे से एंट्री की कोशिश में JDU! चिराग पासवान तय करेंगे उम्मीदवार
समस्तीपुर लोकसभा सीट पर पिछले दरवाजे से एंट्री की कोशिश में JDU! चिराग पासवान तय करेंगे उम्मीदवार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 12:51 PM IST

डॉ दुर्गेश राय , जिलाध्यक्ष , जदयू

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट की जंग काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. एनडीए सीट बंटवारे में यह सीट चिराग पासवान के खाते में गई है. फिलहाल इस सीट पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) का कब्जा है. वहीं समस्तीपुर से जदयू भी एंट्री करने की फिराक में है. नीतीश कुमार के मंत्री महेश्वर हजारी अपने बेटे को यहां चुनाव लड़ाना चाहते हैं.

दोनों सीटों से जदयू दूर: बता दें कि समस्तीपुर की दोनों लोकसभा सीट समस्तीपुर (सु) व उजियारपुर को लेकर फैसला हो गया है. उजियारपुर सीट एक बार फिर बीजेपी के पाले में गयी है. वहीं समस्तीपुर सुरक्षित सीट लोजपा(आर) को दिया गया है. वैसे उजियारपुर सीट पर बीजेपी ने तीसरी बार केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के नाम का ऐलान कर दिया है.

महेश्वर हजारी बेटे के लिए चाहते हैं सीट :वहीं समस्तीपुर सुरक्षित सीट से कौन चुनावी ताल ठोंकेगा, इसपर अभी लोजपा(आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने खुलासा नहीं किया है. बहरहाल कयास कई नामों को लेकर है. वहीं बिहार सरकार के मंत्री व पासवान परिवार के करीबी महेश्वर हजारी के परिवार व चिराग पासवान के साथ वायरल तस्वीर के बाद अलग ही सियासी चर्चा जोर पकड़ रही है.

पार्टी ने साधी चुप्पी:दरसअल जिला जदयू सूत्रों की मानें तो , महेश्वर हजारी समस्तीपुर सुरक्षित सीट से अपने बेटे सन्नी हजारी को लोजपा(आर) के टिकट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं. वहीं जदयू के कई बड़े दिगज्ज इसको लेकर चिराग पासवान के पास पैरवी में भी लगे हैं. वैसे क्या जदयू की कोशिश बैकडोर से इस सीट पर एंट्री की है, इस सवाल पर पार्टी की ओर से कुछ भी कहने से परहेज किया जा रहा है.

"जिस पार्टी के पास सीट गयी है उन्हें फैसला लेना है. जो भी उम्मीदवार होंगे पार्टी उन्हें भारी मतों से विजय दिलाकर यहां से भेजेगी."- डॉ दुर्गेश राय , जिलाध्यक्ष , जदयू

क्या प्रिंस राज होंगे दिल्ली से दूर?:बहरहाल इस सियासी कयास के पीछे भी अपना समीकरण है. दरअसल पारिवारिक फूट के कारण यह तय है की सिंटिंग सांसद प्रिंस राज के लिए इस बार दिल्ली दूर है. वहीं हजारी परिवार रामविलास पासवान का करीबी ही नहीं रिश्तेदार भी है. तो यह संभव हो कि , इस सीट पर लोजपा(आर) के सिंबल पर जदयू नेता का सुपुत्र संसद पहुंच जाए.

इसे भी पढ़ें-

चिराग पासवान ने अपनी पार्टी तोड़ने का चाचा पशुपति पारस से लिया बदला, जानें पूरी कहानी

Samastipur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details