पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. उनकी इस यात्रा पर सियासत तेज है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे अधिकारियों के लिए लूट की यात्रा बताया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार 'आंख सेंकने जा रहे हैं.' उनकी इस टिप्पणी के बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी. जेडीयू की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. 12 दिसंबर को जनता दल शिक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया.
जदयू का प्रदर्शनः गुरुवार को राजधानी पटना में जदयू कार्यालय से लेकर इनकम टैक्स तक जदयू के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आए. इस दौरान जदयू के कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर लिए हुए थे, जिसमें लालू-राबड़ी की तस्वीर बनी हुई थी. उस पर लिखा था 'गजबे रफ्तार जोकर अवतार'. इसके साथ ही जदयू के कार्यकर्ता भोंपू बजाते नजर आए. इस दौरान जदयू के कार्यकर्ता लालू यादव की वेशभूषा में नजर आए. उन्होंने कहा कि जब भाषा की मर्यादा समाप्त हो जाती है तो नेता जोकर हो जाता है.