पटनाः बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि 2024 में ही जदयू पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी. इसपर जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "तेजस्वी यादव इस तरह की बात करते हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है. वे खुद समाप्त हो जाएंगे."
ईडी ने की पूछताछः इधर, बिहार में सरकार बदलते ही ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है. सोमवार को लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती को समन सौंपा. इसके बाद लालू यादव को पूछताछ के लिए पटना ईडी कार्यालय बुलाया गया, जहां घंटो पूछताछ हुई. इसको लेकर भी जदयू सांसद ने लालू परिवार को सीख दी. उन्होंने एक लाइन में कहा कि जो जैसा करेगा वह वैसा भरेगा.
"जो जैसा करेंगे उसको वैसा भरना होगा. गलत करेंगे तो गलत का परिणाम गलत होता है. इसपर मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. जो जैसा करेंगे वो वैसा भरेंगे."-संतोष कुशवाहा, जदयू सांसद
सीएम से मिलने पहुंचे थे सांसदः जदयू सासंद सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए पटना स्थित आवास पहुंचे थे. इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. सांसदों को क्षेत्र में काम करने के लिए जुट जाने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधने का काम किया.