बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जैसी करनी वैसी भरनी', सरकार बदलते ही जदयू ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को दी सीख

Land For Job Scam: बिहार में सरकार बदलने के बाद नेताओं के भी सुर बदल चुके हैं. कुछ दिन पहले जो तेजस्वी यादव की तारीफ कर रहे थे, वे अब उन्हीं को सीख दे रहे हैं. जदयू सांसद ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को सीख दी है. पढ़ें पूरी खबर.

जदयू सांसद संतोष कुशवाहा
जदयू सांसद संतोष कुशवाहा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 5:17 PM IST

जदयू सांसद संतोष कुशवाहा

पटनाः बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि 2024 में ही जदयू पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी. इसपर जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "तेजस्वी यादव इस तरह की बात करते हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है. वे खुद समाप्त हो जाएंगे."

ईडी ने की पूछताछः इधर, बिहार में सरकार बदलते ही ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है. सोमवार को लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती को समन सौंपा. इसके बाद लालू यादव को पूछताछ के लिए पटना ईडी कार्यालय बुलाया गया, जहां घंटो पूछताछ हुई. इसको लेकर भी जदयू सांसद ने लालू परिवार को सीख दी. उन्होंने एक लाइन में कहा कि जो जैसा करेगा वह वैसा भरेगा.

"जो जैसा करेंगे उसको वैसा भरना होगा. गलत करेंगे तो गलत का परिणाम गलत होता है. इसपर मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. जो जैसा करेंगे वो वैसा भरेंगे."-संतोष कुशवाहा, जदयू सांसद

सीएम से मिलने पहुंचे थे सांसदः जदयू सासंद सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए पटना स्थित आवास पहुंचे थे. इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. सांसदों को क्षेत्र में काम करने के लिए जुट जाने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधने का काम किया.

सियासत में सब जायजः बता दें कि सरकार बदलने से पहले जब भी ईडी और सीबीआई की कार्रवाई होती थी तो जदयू केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक रुक दिखाता था और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप केंद्र सरकार पर लगता था, लेकिन अब पाला बदलते ही जदयू ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को लेकर अपना बयान भी बदल लिया है. इससे साफ है कि यह राजनीति है यहां कुछ भी हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः

लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में ED के सामने लालू यादव की पेशी, 5 घंटे से पूछताछ जारी, बढ़ाई गई सुरक्षा

लालू से ED की पूछताछ पर भड़कीं मीसा भारती, बोलीं- 'यह ग्रीटिंग कार्ड उनको भेजा जा रहा है, जो..'

ABOUT THE AUTHOR

...view details